Bokaro: आज रविवार को कुल 268 लोगो ने कोरोना को हराया। पिछले नौ दिनों में कुल 2209 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए। ज़िले में आज 312 कोरोना के मरीज मिले है। वही 2 मरीजों की मौत हुई है। बोकारो में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़ कर 2576 हो गई। आज कुल 1388 सैम्पल जमा हुआ।
आज कोरोना से मरने वाले मरीज- (55 वर्षीय पुरूष जो जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ निवासी एवं 65 वर्षीय पुरुष जो नावाडीह प्रखंड के नावाडीह क्षेत्र के निवासी)

बता दे, शनिवार को 325 मरीज मिले थे। वही शुक्रवार को 261, गुरुवार को 320, बुधवार को 317, मंगलवार को 275, सोमवार को 309 और पिछले रविवार को 316 मरीज पाए गए थे।
सिविल सर्जन ने लोगो से बिना लापरवाही के मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।
■ कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए-
वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त राजेश सिंह ने जिलेवासियों से अपील किया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि आमजनों की सुरक्षा के साथ-साथ नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जा सके।
