Chandankyari: चंदनक्यारी के दो दिग्गज नेताओं के मन में कुछ सुलग रहा है, जिससे वहाँ की राजनीती में गर्माहट महसूस होने लगी है।
उधर भाजपा के चंदनक्यारी विधायक, अमर बाउरी ईएसएल स्टील लिमिटेड के विस्तार को ले आयोजित हुए पब्लिक हियरिंग के खिलाफ सिग्नेचर कैंपेन चला लोगो की आवाज़ बन रहे है, तो इधर उनके कट्टर प्रतिद्वंदी आजसू के पूर्व मंत्री उमाकान्त रजक चंदनक्यारी में हुए सर्वे सेटलमेंट को धोखा बता किसानो और खतियानधारियों को गोलबंद कर रहे है। दोनों अपने-अपने स्तर से लोगो के बीच मीटिंग कर रहे है।

अमर बाउरी पिछले कुछ दिनों में सिग्नेचर कैंपेन के माध्यम से कई हज़ार लोगो तक पहुंच चुके है। वही उमाकांत रजक सर्वे सेटलमेंट के मुद्दे पर लोगो के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर रहे है। सोमवार को आयोजित एक मीटिंग में रजक ने अपने भाषण में कहां की “उस धोखेबाज के धोखेबाजी को जनता समझ चुकी है। परन्तु अभी जो संकट उत्पन्न हुआ है, उसे अपनी लड़ाई समझकर जाति ,पार्टी से ऊपर होकर लड़ने की जरूरत है”।
बाउरी ने भी कहां “की चंदनक्यारी की जनता जितनी भोली है, उतनी समझदार भी है। लोगो को पता है धोखा कौन दे रहा है और कैसे दे रहा है। लोगो की समस्याओं का समाधान ही मेरी प्राथिमिकता है। चाहे वह री-सर्वे से जुड़ी समस्या हो या कोई और, मैं हर समय लोगो के साथ हूँ।”
चन्दनकियारी के किसानों की एक बैठक दुबेकाटा मोड़ के हटिया मैदान में आयोजित की गई। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए रजक ने कहा कि सर्वे सेटलमेंट में भयंकर गड़बड़ी और अनेक खामियों के कारण हमारे अस्तित्व पर संकट उत्पन्न हुआ है। सेटेलाइट से सर्वे कराने के नाम पर खतियानधारीयों को दिग्भ्रमित कर झांसा देने का काम किया गया है।
रजक ने कहा कि अपनी माटी को सुरक्षित रखने के लिए सर्वे सेटलमेंट में व्याप्त गंभीर समस्या और त्रुटि के निराकरण के लिए सभी किसानों को एकता और एकजुटता का प्रतिक बनकर लड़ाई लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि खतियान ही हमारा अस्तित्व और हमारी पहचान है। माटी ही हमारी धरोहर है। परन्तु स्थानीय जनप्रतिनिधि के कमजोर नेतृत्व के कारण हमारी हित पर कुठोराघात हुआ है।
उन्होंने आम अवाम से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर जाती, धर्म और दलगत भावना से ऊपर उठकर सर्वे सेटलमेंट में व्याप्त त्रुटि को हम सब मिलकर एक सार्थक पहल करते हुए निराकरण करने का संकल्प लें।
