Bokaro: चंदनक्यारी विधायक, अमर बाउरी के भारी विरोध के बावजूद, ईएसएल स्टील लिमिटेड के विस्तारीकरण को लेकर होने वाली लोक जनसुनवाई आज बुधवार को संपन्न हुई। झारखण्ड राज्य प्रदुषण नियंत्रण परिषद द्वारा आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया और अपना पक्ष निष्पक्ष भाव से रखा।
वहीं जिस समय ईएसएल में लोक जन सुनवाई का कार्यक्रम चल रहा था, बाउरी चंदनक्यारी ब्लॉक ऑफिस में पार्टी द्वारा आयोजित धरने में जमकर कंपनी के विरोध में बोल रहे थे। उन्होंने कहा की वह इस तरह चोरी-छुपे की जा रही जन सुनवाई की घोर निंदा करते है। वहाँ के गरीब रैयतों और स्थानीय निवासियों के हक़ की लड़ाई, वह सदैव लड़ते रहे है और रहेंगे। कंपनी इस तरह के प्रायोजित तरीके से जन सुनवाइये करके अब चंदनक्यारी के स्थानीय लोगो को बेवकूफ नहीं बना सकती। इस कार्यक्रम में धनबाद सांसद, पी एन सिंह और अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


हालांकि जनसुनवाई के दौरान, ईएसएल कंपनी ने स्थानीय लोगों के कल्याण एवं उन्नति के प्रति अपनी कटिबद्धता को पुनः दोहराते हुए स्पष्ट किया की विस्तारीकरण से ईएसएल में रोज़गार अवसरों में स्थानीय समूह के लिए भारी बढ़ौतरी होगी। कम्पनी का उद्देश्य कुल 70% स्थानीय लोगों को रोज़गार देने का है। ईएसएल के सामाजिक कार्यों व प्लांट आने के बाद क्षेत्र में आयी उन्नति का विस्तृत वर्णन दिया गया और कंपनी के महत्व को दर्शाया।
अपर नगर आयुक्त, चास नगर निगम, शशि प्रकाश झा की अध्यक्षता में जनसुनवाई हुई, साथ ही अन्य अधिकारी भी उपस्तिथ थे। जनसुनवाई में शामिल कुछ स्थानीय लोगो ने प्रदुषण को कम करने, रोजगार मुहैया कराने, सड़के बनाने आदि की मांग कंपनी से रखी।
इस बात पर भी चिंतन हुआ की जिस प्रकार क्षेत्र में कुछ ही वर्षों के अंदर स्थानीय बच्चों को अच्छी शिक्षा, महिलाओं को आत्म निर्भरता एवं सभी को स्वास्थ्य, स्किल ट्रेनिंग, फार्म ट्रेनिंग, तीरंदाज़ी ट्रेनिंग, सुगम रोज़गार जैसे अवसर ईएसएल के सौजन्य से मिले हैं, वे बहुमूल्य हैं। क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने ये भी स्वीकारा की आत्मनिर्भर भारत के विज़न को क्षेत्र में एक सफल आयाम देने में वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल का बड़ा हाथ है।
ईएसएल की अधिकारियो ने बताया की कंपनी के विस्तारीकरण को लेकर काफी सकारात्मक मत रखा गया। साथ ही साथ क्षेत्र की बेहतरी को लेकर कई नए व कारगर सुझाव भी कंपनी को दिए गए, जिनका कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। प्रदेश सरकार के निरंतर सहयोग व प्रोत्साहन के लिए कंपनी के पदाधिकारियों ने उनका आभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो की पूर्व राजस्व मंत्री, अमर बाउरी ने बोकारो उपायुक्त, राजेश सिंह को लेटर लिखकर बिना कोई सुचना के करवाए जा रहे जनसुनवाई को स्थगित करने की मांग की थी। साथ ही अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से इस जनसुनवाई का विरोध करते हुए पीएमओ, स्टील मंत्री, सीएम आदि को ट्वीट भी किया था। बाउरी के अलावा, झामुमो के वरिये नेता मंटू यादव ने भी ट्वीटर के माध्यम से सीएम को वहाँ के स्थानीय रैयतों के समस्याओ का वीडियो भेज जमिनी स्थिति से अवगत कराया था।
यादव ने ट्वीट में लिखा था की वह कंपनी के विस्तार का वह स्वागत करते है, पर जिस तरह चुपचाप तरीके से जनसुनवाई हो रही है, उसका वो विरोध करते है। जनसुनवाई को कंपनी के बाहर किसी सार्वजानिक जगह में करवाना चाहिए ताकि स्थानीय लोगो खुले मन से उसमे शरीख हो सके और अपनी बात रख सके।
