Telgadia: तालगड़िया स्टेशन के समीप भाजपा की एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता गोवर्धन सिंह ने की। बैठक में ओएनजीसी के भारी वाहनों का परिचालन गांव से होकर करने का विरोध किया गया। अमलाबाद मंडल अध्यक्ष पंकज शेखर ने कहा कि गांव में बिजली के तार झूल रहे हैं। वहीं तालगड़िया स्टेशन से तालगड़िया बस्ती तक घनी आबादी बसे हैं। इन गांवों से होकर भारी वाहनों का आवागमन से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कहा कि ओएनजीसी ऐसे वाहनों के बाइपास सड़क बनानी चाहिए ।मौके पर अजय रजवार, सुभाष महतो, अनुप दशौंधी समेत अन्य थे ।
