Bokaro: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आज इंडस्ट्रियल एवं केमिकल हजार्ड एंड सेफ्टी विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। बोकारो जिले से उपायुक्त राजेश सिंह के निदेश पर अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में औद्योगिक एवं रासायनिक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु की जाने वाली सभी तैयारियों तथा ऑनसाइट एवं ऑफ साइट आपदा प्रबंधन योजना के निर्माण से संबंधित सभी पहलुओं पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया।

■ सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों से लगातार संपर्क में है तथा समय-समय पर मॉक ड्रिल एवं अन्य सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता-
ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता ने बताया गया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार बोकारो द्वारा जिले में अवस्थित सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों से लगातार संपर्क में है तथा समय-समय पर मॉक ड्रिल एवं अन्य सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। साथ ही सभी प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों के आपदा प्रबंधन योजना की भी समीक्षा किया जाता है। साथ जिले में इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम एवं किसी भी आपदा के समय इसके तहत प्रतिक्रिया भी दी जाती है।
■ औद्योगिक एवं रासायनिक दुर्घटनाओं के संबंध में जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए-
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा निर्देशित किया गया कि औद्योगिक एवं रासायनिक दुर्घटनाओं के संबंध में जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए तथा घटना से निपटने हेतु योजना अनुसार तत्पर रहना चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट से सुरक्षा प्रबंधक पी के सिंह तथा वेदांता ईएसएल की मैनेजर- सेफ्टी से संगीता ठाकुर के द्वारा भी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया। साथ ही जिले के सभी प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठानों के द्वारा भी इस कार्यक्रम में भाग लिया गया।
