Bokaro: वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित विकास मेला पुस्तकालय मैदान, सेक्टर-5 में काफी अच्छे से मनाया गया। कोरोना के कारण, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मेले में लोगो का आना कम हुआ, पर जितने भी लोग आये सब ने मेले की व्यवस्था को काफी सराहा। 40 के करीब लगाए गए काउंटर्स में सबसे अधिक भीड़ पुलिस विभाग, ग्रामीण विभाग और मत्स्य विभाग के स्टाल्स पर थी। आमंत्रित सांसदों और विधायकों में सिर्फ बेरमो विधायक अनूप सिंह मेले में सम्मिलित हुए। आइये देखे कमरे की नज़र से कैसा था विकास मेला:
विधायक बेरमो, जयमंगल सिंह, उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के द्वारा विकास मेला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।विकास मेला के उद्धघाटन कार्यक्रम में उपस्तिथ लोगसांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकारउपायुक्त राजेश सिंह, एडिशनल कलेक्टर, विजय गुप्ता, एसडीओ, शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉ ऐ के पाठक और अन्य अधिकारी स्टाल्स में घूमते हुएमेले में स्टालस का नज़ारामेले में घूमते डीसी बोकारो और एसडीओग्रामीण विभाग का स्टाल, काफी लोग खासकर महिलाओं ने सराहापुलिस विभाग का स्टाल, मेले में उन कुछ स्टाल्स में से एक था, जहां काफी लोग डिस्प्ले में रखे हुए बंदूकों और ड्रोन देखने जा रहे थे।मत्स्य विभाग का भी स्टाल चर्चा में रहा। एक्वेरियम देखने काफी लोग आयेबोकारो जनसम्पर्क विभाग के स्टाल पे डीसी बोकारो और एसडीओएम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के काउंटर पर युवाओं की भीड़ काफी थीबीएसएल का काउंटर मेले में सबसे बढ़ा था, पर खाली ही रहासीसीएल के काउंटर भी खाली ही थाडालमिया का काउंटरकृषि विभाग का काउंटर के सामने रखा सिचाई का सामानवन विभाग का काउंटरबैंक का काउंटर भी खाली-खाली रहाविकास मेले के काउंटर पर दिशा-निर्देश देते एडिशनल कलेक्टर, विजय गुप्ताविकास मेले के मंच के बाहर लगे स्क्रीन से मुख्यमत्रीं हेमंत सोरेन का भाषण सुनते लोगविकास मेले के मंच में सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर पुस्तक का विमोचन करते उपस्तिथ अधिकारी और विधायक