Bokaro: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त राजेश सिंह ने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को निर्देश दिया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना जांच किया जाय ताकि फैलते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
उक्त निदेश पर कल दिनांक 10 मई 2021 को जिले के चास, जरीडीह, कसमार, नावाडीह, पेटरवार एवं गोमिया प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों, अनुमंडलीय अस्पताल चास, अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो एवं अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट, सहित बोकारो स्टील सिटी के बियाडा, बोकारो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही बेरमो प्रखंड अंतर्गत करगली, सीटीपीएस, बीटीपीएस एवं गोमिया प्रखंड के टीटीपीएस, चंदनकियारी प्रखंड अतर्गत इलेक्ट्रोस्टील में भी किया गया है।

उक्त विशेष शिविर में आरटीपीसीआर, True Nat एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा, जिसमें उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को सैम्पल टेस्टिंग करने का लक्ष्य दिया गया है। उक्त लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया है। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को उक्त सभी स्थलों पर एसओपी का पालन करने को कहा गया है।
■ कोरोना टेस्ट करा ले, ताकि जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके-
उपायुक्त राजेश सिंह ने जिलेवासियों से अपील किया है कि उक्त सभी स्थानों पर जाकर कोरोना टेस्ट करा ले, ताकि जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।
