Bokaro : शैक्षणिक उपलब्धियों को लेकर राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है। नई दिल्ली स्थित प्रैक्सिस मीडिया द्वारा बिजनेस सिनर्जी के सहयोग से हाल ही में आयोजित नेशनल बिजनेस लीडरशिप एंड सर्विस एक्सीलेंस अवाॅर्ड्स, 2020 में डीपीएस बोकारो को राष्ट्रीय स्तर पर ‘बेस्ट स्कूल इन टर्म्स ऑफ एकेडमिक करीकुलम एंड पेडागोजी’ अवाॅर्ड से नवाज़ा गया है।
महामारी और संबंधित बाधाओं के दौरान एकेडमिक व पेडागोजी के असाधारण प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में डीपीएस बोकारो का चयन देश के सभी राज्यों के प्रमुख स्कूलों के सर्वेक्षण के बाद प्राप्त स्कोर के आधार किया गया है। आभासी मंच पर यह सम्मान डीपीएस बोकारो द्वारा प्राप्त किया गया है।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने कहा कि यह विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी और निरंतर सहयोग व प्रेरणा के लिए हितधारकों को धन्यवाद दिया।
ज्ञातव्य है कि नई दिल्ली स्थित प्रैक्सिस मीडिया समूह व बिजनेस सिनर्जी द्वारा प्रदत्त यह प्रतिष्ठित पुरस्कार शिक्षा क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जो रचनात्मकता, नवाचार, प्रभावशीलता को बढ़ावा देने हेतु अचीवर्स, इनोवेटर्स और लीडर्स के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकृति प्रदान करने के लिए दिया जाता है।
ज्ञातव्य है कि नई दिल्ली स्थित प्रैक्सिस मीडिया समूह व बिजनेस सिनर्जी द्वारा प्रदत्त यह प्रतिष्ठित पुरस्कार शिक्षा क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है, जो रचनात्मकता, नवाचार, प्रभावशीलता को बढ़ावा देने हेतु अचीवर्स, इनोवेटर्स और लीडर्स के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकृति प्रदान करने के लिए दिया जाता है।
