Bokaro: आज शुक्रवार दोपहर को कूलिंग पौंड में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। स्थानीय लोगों की सूचना पर हरला थाना की पुलिस मौके पर पहुंच बॉडी की शिनाख्त में जुटी है। बताते चलें कि कूलिंग पौंड में 25 दिनो के अंदर मिलने वाली यह तीसरी लाश है। इसके पहले नवंबर के दूसरे हफ्ते में सेक्टर 9 के और सेक्टर 4 के दो युवकों की लाश अलग-अलग दिन मिली थी।
हरला थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता ने सेक्टर 4 थाना और आसपास के थानों को घटना की सूचना देते हुए कुछ दिनों पहले दर्ज की गई मिसिंग रिपोर्ट को खंगालने का अनुरोध किया है। बॉडी को करीब 1 बजे तक निकाला नहीं जा सका है। तालाब के पानी में जलकुंभी होने के चलते लाश को निकालने में दिक्कत आ रही है। एक पुलिस अधिकारी की मानें तो बॉडी की शिनाख्त जल्दी हो जाने की संभावना है.

क्योंकि हरला थाना में 2 दिन पहले एक मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें कंप्लेन दर्ज कराने वालों का कहना है कि उनके घर का अधेड़ उम्र का सदस्य उदास होकर घर से निकल गया था। उसने घर से जाने के पहले घरवालों को यह कहा था कि मेरा वैल्यू घर में खत्म हो गया है, लोग मेरी बात सुनते नहीं है, मुझे बहुत बुरा लगता है अब मैं लौट कर नहीं आऊंगा।
पहले तो घर वालों को लगा कि उन्होंने ऐसे ही गुस्से में बोल दिया है और कुछ देर में वह लौट के आएंगे, पर जब रात में वह नहीं आए तो सुबह थाना पहुंच मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। पुलिस अनुसंधान के क्रम में यह वेरीफाई करने की कोशिश कर रही है कि यह कहीं वही व्यक्ति तो नहीं। उसके घर वालों को सूचना दी गई है, पर बॉडी की शिनाख्त होना बाकी है। फिलहाल यह भी हो सकता है कि वह किसी और दूसरे की लाश हो। पुलिस का अनुसंधान जारी है।
