Bokaro: कृषि मंत्री झारखंड सरकार बादल पत्रलेख ने समाधान ऐप का उद्घाटन चास नगर निगम में किया। इस ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सभी आवासों को ट्रैक किया जा सकता है। साथ ही लाभार्थियों को भुगतान करने में इस ऐप से आसानी होगी तथा स्वीकृति में समय कम लगेगा तथा कार्यो की ट्रैकिंग और निगरानी की जा सकेगी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत गरीबों और बिना आवास के लोगों को छत मुहैया कराया जा रहा है।

■ समाधान ऐप बहुत ही कारगर है-
मंत्री झारखंड सरकार बादल पत्रलेख ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास शहरी के अंतर्गत समाधान ऐप बहुत ही कारगर है l इस ऐप को राज्य के सभी नगर निगमों एवं नगरपालिको में लागू किया जाएगा, जिसके माध्यम से लाभुक किसी भी प्रज्ञा केंद्र से अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आवेदन को पदाधिकारी के द्वारा प्रगति को देख सकते है तथा संबंधित कर्मी को निर्देशित भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चास नगर निगम को पेपर लेस बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।
■ मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत 32 लाभुकों को जॉब कार्ड का वितरण किया-
मंत्री झारखंड सरकार बादल पत्रलेख के द्वारा चास नगर निगम के सफाई कर्मियों के बीच 22 लाभुकों को साईकिल का वितरण किया। वितरण के पश्चात मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत 32 लाभुकों को जॉब कार्ड का वितरण किया। साथ मे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के तहत 12 लाभुकों को 10,000₹ का ऋण सर्टिफिकेट का वितरण किया।
■ हर जोन में लगेगा ऑनलाइन शिकायत डेक्स-
अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने कार्यक्रम के दौरान जानकारी दिया कि अब हर जोन में लगेगा ऑनलाइन शिकायत डेक्स, जिसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति को नगर निगम कार्यालय आने की जरूरत नही है।
