Bokaro : क्रांतिकारी विस्थापित नेता रघुनाथ महतो बोकारो जिला इंटक के अध्यक्ष मनोनीत किये गए। पूर्व सासंद इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे ने मंगलवार को कहा कि महतो की पहचान बोकारो जिला में एक संघर्षशील एवं जुझारु व्यक्ति के रूप में रही है , निसंदेह इनके अनुभव का लाभ इंटक कार्यकर्ताओं को मिलेगा। इस अवसर पर इंटक के राष्ट्रीय सचिव कमल रंजन दुबे, यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा, मो ० सरफराज , तनवीर हयात . मनीष सिंह , कन्हैया पाण्डे , सुरेन्द्र तिवारी , राज कुमार मोदक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बोकारों जिला सहित झारखण्ड में मजदूरों के हक – हकूक एवं अधिकार के हनन को कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। एक तरफ जहाँ कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग पूंजीपतियों के इशारों पर भाजपानीत्त केन्द्र सरकार द्वारा देश के सम्पूर्ण कोयला मजदूरों के भविष्य को अधकार की ओर ले जाने का कुल्सित प्रयास कर रही है , वहीं दूसरी ओर इस्पात उद्योग भी पूर्णतया निजीकरण की ओर अग्रसर हो रही है । निकट भविष्य में इसके विरोधस्वरुप कोयला एवं इस्यात उद्योग में इंटक की ओर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा । उक्त बातें पूर्व सासंद इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे ने मंगलवार को बोकारो में कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कही ।

बैठक में उपस्थित इंटक के पदाधिकारियों को दूबे ने कहा कि निकट भविष्य में इंटक की ओर से किया जाने वाला आदोलन कोयला एवं इस्पात उद्योग से जुड़े मजदूरों के अस्तित्व का सवाल है , और मजदूरों के अस्तित्व को बचाने के लिए इंटक के एक – एक कार्यकता अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए आंदोलन को सफल बनाकर एक बार फिर केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति का पुरजोर विरोध करने का कार्य करें। आज संपन्न बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों की सर्व सहमति से लाए गए प्रस्ताव के अनुसार विस्थापित नेता रघुनाथ महतो को इंटक के बोकारो जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा दूबे ने की।
