Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के जन स्वास्थ्य विभाग तथा बोकारो जेनरल अस्पताल में अपने नियमित कार्य के साथ-साथ कोरोना योद्धा के तौर पर सेवा प्रदान कर रहे सफाई कर्मियों को प्रोत्साहन स्वरूप बीएसएल ने टी-शर्ट भेंट की है.
सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ) तथा अतिरिक्त प्रभार (कार्मिक एवं प्रशासन) आर कुशवाहा ने जन स्वास्थ्य तथा बोकारो जेनरल अस्पताल के सफाई कर्मियों को टी-शर्ट भेंट की और उनका उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन कुमार, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) शालिग्राम सिंह, बीजीएच के संयुक्त निदेशक डॉ बी शर्मा और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
