Bokaro: गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज इंजीनियरिंग व प्रबंधन संस्थान कांड्रा, चास में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्थान के निदेशक डॉ.प्रियदर्शी जरुहार, डॉ.विकास घोषाल, डॉ.अविनाश कुमार व डॉ.रमेश चंद्र रथ न दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि शोध कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाने की दिशा में और बेहतर तरीके से काम किया जाएगा।

शैक्षणिक कार्यों में गुणवत्ता से राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान की पहचान बनेगी। इसलिए इस दिशा में टीम भावना से सकारात्मक काम किया जा रहा है। इसका सकारात्मक नतीजा सामने आ रहा है। संस्थान के विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेमिनार, वर्कशॉप व फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन होगा। इससे विद्यार्थियों व व्याख्याताओं को लाभ होगा।
निदेशक डॉ.प्रियदर्शी जरुहार ने व्याख्याताओं को शिक्षण व रिसर्च डेवलपमेंट के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की। साथ ही सबको रिसर्च पेपर के प्रकाशन के लिए प्रेरित किया। रिसोर्स परसन मौली इंजीनियरिंग कालेज के डॉ.पीवी दुर्गे, देशभक्त विश्वविद्यालय पंजाब के डॉ.परविंदर सिंह, गुरु घासी विश्वविद्यालय पंजाब के डॉ.महेंद्र कुमार एवं गोल्डन ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन गुरुदासपुर के डॉ. लखविंदर पाल सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के कंवेनर डॉ.रमेश चंद्र रथ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर डॉ.अरुण प्रसाद वर्णवाल, प्रो.रोही प्रसाद, प्रो.गौतम कुमार, प्रो.राजश्री नायक, प्रो.भास्करानंद, प्रो.सुमित कुमार पांडेय, प्रो.गौरव कुमार, प्रो.मनोज मेहता, प्रो.महमूद आलम आदि उपस्थित थे।
