Chas: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओ ने चास में नियमित रुप से कचरा उठाव करवाने को लेकर सोमवार को अपनी आवाज़ बुलंद की। चास में बढ़ती समस्याओ को लेकर लोगो में काफी उबाल है। चास में नियमित कचरा उठाव को लेकर वहां के निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। इस बात को ले भाजपाइयों ने जिला महामंत्री सजंय त्यागी के नेतृत्व में अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा से मिले। चास नगरनिगम क्षेत्र के जनहित सम्बंधित पांच सूत्री माँग पत्र दिया।
त्यागी ने बताया की उनलोगो ने अपर नगर आयुक्त से नगरनिगम क्षेत्र के सभी वार्डो में नियमित रुप से कचरा उठावा करने की मांग की है। इसके साथ ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क का जीर्णोद्धार, महावीर चौक से विस्थापित चौक भाया जोधाडीह मोड़ तक डिवाइडर निर्माण कर वन वे किया जाय, पेयजलापूर्ति हेतु जुस्को द्वारा पाईप बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त किए गए सभी वार्डो की सड़कों का निर्माण शीघ्र कराया जाय और रामनगर कॉलोनी स्थित पुरना बांध तालाब का जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण किया जाय आदि की भी मांग की।

प्रतिनिधि मंडल में भाजपा चास नगर उत्तरी अध्यक्ष पन्नालाल कान्दू,भाजपा चास नगर दक्षिणी अध्यक्ष जयप्रकाश तापड़िया,श्यामलोचन सिंह बुद्धेश्वर घोषाल,शिव शंकर राय,सुनील सिंह, गांगुलाल महतो
