Bokaro: उपायुक्त की पहल पर चास नगर निगम के लागभग 300 सफ़ाई मित्रों की हड़ताल आज खत्म हो गयी। अनुमंडल पदाधिकारी चास, अपर नगर आयुक्त चास तथा निवर्तमान महापौर के संयुक्त वार्ता के बाद सफाई मित्रों ने हड़ताल खत्म की। चास नगर निगम में विगत 22 दिसंबर 2020 से 300 सफाई कर्मियों ने पीएफ तथा ईएसआईसी अपडेट कराने की मांग को लेकर हड़ताल कर दी थी। सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण चास नगर निगम क्षेत्र में कूड़े का उठाव का कार्य काफी दिनों से ठप पड़ गया था, जिसके कारण सभी वार्डो में कूड़े और कचरे का ढेर लग गया था ।
इसकी शिकायत चास नगर निगम क्षेत्र के आम लोगों ने उपायुक्त राजेश सिंह के समक्ष की। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह को निर्देश दिया कि चास नगर निगम के सफाई मित्रों की समस्याओं को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द हड़ताल खत्म करने की दिशा में कार्रवाई करें। उपायुक्त के निर्देश पर आज दिनांक 07 जनवरी 2020 को चास नगर निगम कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह तथा अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा एवं निवर्तमान महापौर भोलू पासवान के नेतृत्व में सफाई मित्रों से वार्ता की गई। वार्ता के बाद सफाई मित्रों ने अनुमंडल पदाधिकारी चास की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए अपने हड़ताल को वापस लेते हुए पुनः काम पर वापस लौट गए।

■ सफाई मित्रों के द्वारा किया गया कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है एवं जिम्मेदारी वाला है-
अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह ने कहा कि सफाई मित्रों के द्वारा किया गया कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है एवं जिम्मेदारी वाला है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जिस प्रकार चास नगर निगम के सफाई कर्मियों ने एक योद्धा के रूप में चास को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया है वह सराहनीय है। अतः सफाई कर्मियों का पीएफ और ईएसआईसी जल्दी अपडेट किया जाएगा। साथ ही चास नगर निगम के सभी कर्मी का ESI/PF को 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक इनरोलमेंट अपडेट कर दिया जाएगा।
■ सभी सफाई मित्र दिनांक 11.01.2021 से लेकर 20-01-2021 तक आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं परिवार के सदस्यों का ग्रुप फोटो जोनल कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे-
अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने कहा कि सभी सफाई कर्मी 22.12.2020 से कार्य छोड़ कर हड़ताल पर हैं, जिसके कारण चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई की व्यवस्था प्रभावित हो रहा है। सभी सफाई मित्र दिनांक 11.01.2021 से लेकर 20-01-2021 तक आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं परिवार के सदस्यों का ग्रुप फोटो जोनल कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे तत्पश्चात सभी का एनरोलमेंट अपडेट कर दिया जाएगा।
वार्ता के दौरान निगम के पदाधिकारी एवं कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित थे।
