Bokaro: अपर नगर आयुक्त शशिप्रकाश झा ने सोमवार को बताया कि निगम क्षेत्र के करीब 12 हजार विद्युत पोलों में से 10 हजार से अधिक पोल में LED लगाकर इसका रख-रखाव किया जा रहा। सभी पांच जोनल कार्यालय में मरम्मति हेतु मोबाईल नंबर तथा Toll Free No प्रदर्शित किया गया है। साथ ही शेष 1500 से 2000 पोल पर LED लगाने हेतु एजेंसी को बार-बार स्मारित किया गया है। अब तक एजेंसी को किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है।
■ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट अधिष्ठापन के सम्बंध में बताया-
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि मेसर्स चास ईंभाइरों से अब तक कराए गए कार्य के बदले नवम्बर 2020 माह तक नगर निगम की आय का 40 प्रतिशत से कम भुगतान किया गया है जो सरकारी मापदंड के अनुरुप है। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट अधिष्ठापन के सम्बंध में बताया कि कचड़ा प्रबंधन हेतु ठैस् के साथ प्लांट लगाने के कार्य हेतु भी निगम लगातार प्रयासरत है।

■ 258 स्ट्रीट भेंडर को ई-लेन-देन का प्रशिक्षण दिया गया-
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि निगम क्षेत्र के 1082 स्ट्रीट भेंडर में से 364 को च्ड स्वःनिधि के अन्तर्गत 10 हजार रुपये का ऋृण वितरण किया गया। 258 स्ट्रीट भेंडर को ई-लेन-देन का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के अन्तर्गत कुल 1069 लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया, जाँचोपरांत 874 लोगो को जाॅब कार्ड दिया गया, जिसमें से 82 लोगो के द्वारा काम के मांगे जाने पर काम उपलब्ध कराया गया।
■ जलापूर्ति हेतु वर्ष 2015-16 से 2018-19 तक प्रतिमाह करीब 48 लाख रुपयें प्राप्त होने के कारण विद्युत विपत्र विलम्ब शुल्क सहित 28 करोड़ का बकाया था-
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि जलापूर्ति हेतु वर्ष 2015-16 से 2018-19 तक प्रतिमाह करीब 48 लाख रुपयें प्राप्त होने के कारण विद्युत विपत्र विलम्ब शुल्क सहित 28 करोड़ का बकाया था, जिसमें 02 वर्ष पूर्व दिसम्बर तक मात्र 01 करोड़ रुपयें तथा अब तक 03 करोड़ का ही भुगतान विभाग से किया जा सका है। परन्तु गत वर्ष विभाग से पत्राचार करते हुए विपत्र में सुधार के पश्चात अब मात्र 15 लाख रुपये प्रतिमाह (पूर्व का मात्र 30 प्रतिशत) का विपत्र प्राप्त हो रहा है। इस सुधार के लिए विद्युत विभाग से पत्राचार किया गया है एवं नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग, झारखण्ड राँची से भी आवंटन की मांग की गई है। उन्होंने ठोस अवशिष्ट प्रबंधन से सम्बंधित भी बताया कि अप्रैल, 2020 से जून, 2020 तक वसूली अत्यंत कम होने के बावजूद किसी भी माह न तो पारिश्रमिक में कटौती नहीं की गई। कोरोना काल में कार्य के बदले रुप का क्रियाविन्त किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि गत 05 वर्षो से कचड़ा प्रबंधन कार्य को प्रारंम्भ हेतु प्रयास के उपरांत गत वर्ष ई-निविदा प्राप्त होने के पश्चात सफल निविदादाता को कार्य आवंटन किया गया। फलस्वरुप टेंडर की राशि के लिए 4.36 करोड़ रुपये की मांग केवल वाहन क्रय हेतु एवं डस्वीन हेतु भेजा गया है। मार्च, 2021 तक इसका क्रियान्वयन होगा, जो कार्य आवंटन के अभाव में विगत कई वर्षो से लंबित था।
अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न संचालित योजनाओं से संबंधित चास नगर निगम के सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि विगत 38 माह के EPF भुगतान हेतु निगम को एक करोड़ पचास लाख रुपये से अधिक का भुगतान किया गया। जबकि उसके पूर्व वर्ष 2016 एवं 2017 के 22 माह का बकाया PF के मामले न्यायालय में लम्बित है, जिसके लिए करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने का आदेश न्यायालय से प्राप्त हुआ है। साथ ही बताया कि सभी बकाया दो वर्ष पूर्व का है, जबकि विगत दो वर्ष अर्थात 2019 तथा 2020 का किसी कर्मी का कोई बकाया नहीं है। वित्तीय स्थिति में और सुधार कर पुराने बकाया 2016-17 EPF को भी शीघ्र ही भुगतान कर दिया जायेगा।
■ वर्ष 2020-21 में करीब 09 करोड़ की योजना की स्वीकृति 15वें वित्त आयोग से प्राप्त है-
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि चास नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत कोरोना काल के पूर्व के लम्बित 38 नालों मे से अधिकांश नालों का कार्य पूर्ण कराया गया, शेष इसी माह तक पूर्ण कराया जाना है। उन्होंने बताया कि लंबित 45 पथ निर्माण में से 04 पथ का कार्य पूर्ण कराकर शेष कार्य इसकी माह के अंत तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही वर्ष 2020-21 में करीब 09 करोड़ की योजना की स्वीकृति 15वें वित्त आयोग से प्राप्त है, जिसका क्रियान्वयन प्रारम्भ कर दिया गया है।
14. बहुउद्वेश्य योजना:- विगत वर्ष में प्रारम्भ किये गये बहुउद्धेश्य एवं कार्यालय भवन का कार्य प्रगति पर है, जो इसी वर्ष जून माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
15. निविदा प्रकाशित:- निगम क्षेत्र के चीर प्रतिक्षित मांग को देखते हुए फुदनीडीह पथ वार्ड-11 के सुभाष को-आॅपरेटिव, गोस नगर, के0 के0 सिंह काॅलोनी, वार्ड सं0-27 तथा वार्ड 30 कई अन्य पथ उक्त योजना में शामिल है, इसके अतिरिक्त विभिन्न तालाबों में गिरने वाले नाली के साथ-साथ पुराना बाँध एवं महतो बाँध के निकट के नाली के निर्माण के साथ-साथ सभी तालाब में नाले के प्रवाह को रोकने का कार्य किया गया।
16.गरगा नदी की सफाई हेतु भेजे गये प्रस्ताव के आधार पर सरकार द्वारा निगम क्षेत्र के सभी नाले की पानी के शोधन हेतु संस्था निरी को डी0 पी0 आर0 बनाने की मंजूरी मत्री परिषद से दी गई है। तीन माह के अन्दर डी0 पी0 आर0 तैयार कर योजना को क्रियान्वित किया जायेगा।
17. सचिव महोदय द्वारा निदेश के आलोक में सभी जोनल कार्यालय एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में करीब पचास योजनाओं को तैयार किया गया है, जिसे एक सप्ताह के अन्दर स्वीकृति हेतु विभाग को उपलब्ध कराया जाना है।
18.निगम क्षेत्र के पार्क फेज-01, 02 एवं 05 से प्रतिवर्ष 30 लाख की आमदनी के साथ-साथ निगम क्षेत्र में ऐसा पार्क बना है, जो आकर्षण का केन्द्र है। फेज-03 04 हेतु भी संचालन एवं संपोषण के लिए विज्ञापन प्रकाशित की गई है। इस माह के अन्त तक उक्त दो पार्क से भी न्यूनतम 6 लाख प्रतिवर्ष आय की संभावना है।
19. आॅन लाईन के माध्यम कर भुगतान:- होंिडंग तथा दुकान वसूली में भी अपेक्षित सुधार हो रहा है जिसके लिए आॅन लाईन च्ंलउमदज की तैयारी की जा रही है।
20. प्रधानमंत्री आवास योजन:- अब तक करीब 3200 आवास को पूर्ण करा कर अन्तिम भुगतान कर दिया गया है, शेष 2000 आवास में कार्य चल रहा है, करीब 900 रद्द होने आवास के स्थान पर 800 से अधिक का डी0 पी0 आर0 कर सूची अभी जोनल कार्यालय में कर दी गई है एवं विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। स्वीकृति प्राप्त होते ही क्रियान्वयन आरम्भ कर दी जायेगी। इस प्रकार चतुर्थ घटक करीब 6000 आवास एवं शेष तृतीय घटक में 1000 सहित 7000 परिवार को च्ड।ल् की आवास की सुविधा 2022 तक उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य है।
21. जोनल कार्यालय:- नागरिेकों की सुविधा के लिए 05 जोन में जोनल कार्यालय तथा कार्यालय में मोबाईल ।चच द्वारा जनशिकायत का निष्पादन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान अप्रैल, 2020 माह के पश्चात कोरोना काल में निगम क्षेत्र में विभिन्न स्वयंसेवी संस्था द्वारा पर्याप्त सहयोग के साथ-साथ निगम क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली दुकानदार के माध्यम से पर्याप्त खाद्दान का वितरण किया गया। आवश्यकतानुसार मास्क ज्ञपजए सेनिटाईजर, मास्क, साबुन, वर्दी, ग्लब्स, बूट आदि आम नागरिकों और निगम में कार्यरत कर्मियों की बीच किया गया है।

Good initiative by administrator