Surendra Kumar
Bokaro: उपायुक्त राजेश सिंह ने चास स्थित वीणा रेजीडेंसी के समीप वृद्ध सेवा आश्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, नगर निगम अभियन्ता तथा वाणिज्य कर वरीय अधिकारी के साथ-साथ बोकारो चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अंजनी कुमार रूपक मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

जो भी दिक्कते आयेगी उसमें हर तरह से सहयोग करने के लिए है तैयार
सिंह ने वृद्ध आश्रम स्थापित किये जाने को काफी सकारात्मक कदम बताया है और संस्था को इस पुनीत कार्य के लिए अपना आभार व्यक्त किया है। उपायुक्त ने कहा कि जो भी दिक्कते आयेगी उसमें हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं। अब कोई भी असहाय वृद्ध व्यक्ति लाचार नही हो सकेगा।
अपर नगर आयुक्त ने इस मौके पर कहा कि बाबा वैद्यनाथ जन सेवा समिति द्वारा वृद्ध सेवा आश्रम का कार्य पुनित काम प्रारम्भ किया गया है यह एक सराहनीय कदम है। उन्होने संस्था से आग्रह किया कि समाज में ऐसे बुर्जुग लोगों को भी जोड़े जो अपने घर में रहकर अकेला मजसूस कर रहे हैं और उन्हें किसी प्रकार की देखभाल एवं सहायता करने वाला कोई नहीं है। ऐसे लोगों को समिति द्वारा सहायता प्रदान की जानी चाहिए।
अंजनी कुमार ने बताया कि इस वृद्ध सेवा आश्रम को सीमित साधनों के द्वारा शुरू किया जा रहा है। प्रथम कुछ महीनों तक संस्था द्वारा वृद्ध लोगों के द्वारा सीमित रकम हर महीने ली जाएगी, जिससे कि इस वृद्ध सेवा आश्रम का खर्च निकल सके। इस संस्था को चलाने के लिए कोई भी सहायता राशि सरकार द्वारा अभी तक नहीं ली गई है। समिति के सदस्य ही आपस में मिलजुलकर सारी व्यवस्था किए हैं जो बहुत कम है लेकिन इन्ही कम संसाधनों से इस आश्रम को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में हमलोग फुटपाथ में रह रहे वृद्ध जनों को सेवा देने में असमर्थ है क्योंकि इसके लिए वर्तमान में पर्याप्त संसाधनों एवं राशि का अभाव है लेकिन भविष्य में हमारी योजना फुटपाथ में रह रहे वृद्धाओं को भी आश्रम में रखकर सेवा देने की है।
बोकारो में एक अच्छे कार्य की शुरूआत हुई है
मौके पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के अध्यक्ष संजय वैद्य ने कहा कि संस्था ने बोकारो में एक अच्छे कार्य की शुरूआत की है। बोकारो में इसकी कमी महसूस हो रही थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि चेम्बर के द्वारा सदैव संस्था को सहायता मिलती रहेगी।
इस अवसर पर उपस्थित आकाश अस्पताल के प्रबंधन निदेशक ने खुशी जाहिर करते हुए लिखित आश्वासन दिया कि हमारी आकाश अस्पताल की पूरी टीम संस्था को हर प्रकार से निःशुल्क सेवा देने के लिए तैयार है। आकाश अस्पताल के प्रबंधन ने अपनी सहमति पत्र भी उपायुक्त को सौंपी है।
