Bokaro : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2019 कर्तव्य निष्पादन के दौरान स्व. बिट्टु कुमार (कनीय अभियंता, मनरेगा) एवं स्व. पटल बाउरी (सफाई कर्मी, ईवीएम कोषांग) की असामायिक निधन पर उनके आश्रितों को चेक प्रदान किया। उपायुक्त ने दोनों मृत कर्मियों की पत्नी क्रमशः संगीता देवी एवं सावित्री देवी को 15 – 15 लाख रुपए का चेक दिया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय हो कि, मृतकों के आश्रितों के भुगतान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड सरकार द्वारा अनुग्रह राशि उपलब्ध कराया गया था।

