Bokaro: कोरोना के संभावित तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने ज़िले के बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) का निरीक्षण किया। बीजीएच सरकार द्वारा घोषित ज़िले का डेडिकेटेड कोवीड अस्पताल है। पिछले कोरोना के दोनों लहरों में बीजीएच जिला प्रसाशन का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम रहा है। ज़िले में कोरोना से स्वस्थ होकर घर वापस जाने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या बीजीएच की रही है।
उपायुक्त ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन ने बताया की बीजीएच के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पीडियाट्रिक वार्ड गए। उस दौरान बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर और तमाम तरीके के सुंदर चित्रों का प्रयोग कर उस वार्ड को आकर्षक बनाने को कहा। बीजीएच का पीडियाट्रिक वार्ड दूसरे आम वार्डो जैसा है। डॉक्टरों का मानना है कि उछल-कूद और खेलने की उम्र में बच्चों को वार्ड में रखना चुनौती से कम नहीं है। बीमारी की हालत में बच्चे परेशान न हो, इसलिए उन्हें घर या स्कूल जैसा माहौल देने की कोशिश की जानी चाहिए।

बताया जा रहा है की सदर अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड आकर्षक बनाया गया है। इसके लिए अस्पातल की दीवारों, दरवाजों, खिड़कियों पर कार्टून कैरेक्टर्स बनाये गए है। इसी तर्ज में बीजीएच में भी बच्चों को अच्छा फील करने के लिए पेड़, फूल-पत्ती, तितली, पशु-पक्षी आदि से आकर्षक पेंटिंग बनाई जाये।
इसके साथ ही उपायुक्त ने क्रिटिकल केयर यूनिट का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अस्पताल अधीक्षक व सिविल सर्जन डा. ए के पाठक को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने संभावित कोविड के तीसरे वेब को लेकर बीजीएच प्रबंधन को सतर्क रहने एवं अन्य जरूरी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की। मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
