Bokaro: सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि बुधवार को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित एनएएम प्रशिक्षण केंद्र कॉम्प-2 बोकारो स्टील सिटी में कुल 3028 नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें 44 वरिष्ठ नागरिक एवं 203 लोगों के 45+ उम्र नागरिक शामिल है। साथ ही 00 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 90 लोगो को 2nd Dose दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 30 सेंशन साइट पर कोविड-19 का 2691 लोगो को टीकाकरण का पहला डोज दिया गया। जिसमें 17 सेशन साइट पर Covishield के 2287 एवं 05 सेशन साइट पर Covaxin के 641 डोज दिया गया।
