Bokaro: 15 वे वित्त आयोग अनुदान अंतर्गत अनुमान्य अनिवार्य गतिविधियों के संचालन के निर्मित पंचायतो में ग्रामीण निवासियों को सेवाएं प्रदान करने के क्रम में पंचायतो में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक -सह- कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में सेवा प्राप्त करने हेतु जिला स्तरीय पैनल में चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से निम्न सेवाओं हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इसमें जिलांतर्गत कनीय अभियंता के लिये 18 तथा लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिये कुल 51 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इन सभी पदों के लिए 17 मार्च, 2021 से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च, 2021 रखी गई है। नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र विहित प्रपत्र में भरे जाएंगे। विहित प्रपत्र जिले के वेबसाईट www.bokaro.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही अन्य जानकारी भी देखा जा सकता है। आवेदकों को आवेदन पत्र ई-मेल से भी भेजने की सुविधा दी गई है। ई-मेल आईडी districtpanchayatbokaro @gmail.com पर भेजा जा सकता है। परन्तु इसकी भी प्रति स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक से कार्यालय अवधि में भेजे जाने होंगे।
■ प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा एवं पदवार अलग-अलग शुल्क भी जमा करना होगा-
जिले के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीण निवासियों को सेवाएं प्रदान करने के लिए पंचायतों में इनकी नियुक्ति की जाएगी। कनीय अभियंता के 18 पदों में 02 अनुसूचित जनजाति, 02 अनुसूचित जाति एवं 09 सामान्य कोटि के पद चिन्हित हैं। इसी प्रकार लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 51 पदों में 06 अनुसूचित जनजाति, 07 अनुसूचित जाति तथा 26 सामान्य कोटि के पद चिन्हित हैं। आवेदक एक से अधिक पदों पर भी आवेदन समर्पित कर सकते हैं। प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा एवं पदवार अलग-अलग शुल्क जमा करना होगा। कनीय अभियंता पद के लिए आवेदन शुल्क सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए 500/- रू तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला अभ्यर्थियों के लिए 300/- रू रखा गया है। इसी तरह लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए सामान्य जाति के अभ्यर्थियों के लिए 500/- रू तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ महिला अभ्यर्थियों के लिए 300/- रू रखा गया है। आवेदक जिले के वेबसाइट से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर सभी आवश्यक कागजात के साथ 17 मार्च, 2021 से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 मार्च, 2021 निर्धारित है।

■ जिला पंचायत शाखा में 18 कनीय अभियंता एवं 51 लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर नियुक्ति होगी
■ प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र समर्पित करना होगा एवं पदवार अलग-अलग शुल्क भी जमा करना होगा-
■ कनीय अभियंता के 18 पदों में से 02 अनुसूचित जनजाति, 02 अनुसूचित जाति एवं 09 सामान्य कोटि का पद चिन्हित है
■ लेखा-लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के 51 पदों में से 06 अनुसूचित जनजाति, 07 अनुसूचित जाति तथा 26 सामान्य कोटि के पद चिन्हित हैं
