Chandankyari: चंदनकियारी प्रखंड के देवग्राम पंचायत अंतर्गत कैराटांड़ फुटबॉल मैदान में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन रांची द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सफल होने वालीं मंजु कुमारी रजवार के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीण व प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित समारोह में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
एम जी फिज़िकल ग्रुप की ओर से शिविर लगाकर प्रशिक्षण ले रही, मंजु कुमारी रजवार ने भाला फेंक और हाई जम्प में सफल हुई है। जिप सदस्य सृष्टिधर रजवार ने कहा कि शिविर लगाकर युवक युवतियों को प्रशिक्षण देने वाले मंटू रजक और गोपाल कुमार रजवार दोनों बधाई के पात्र हैं। इनके प्रयास से ही ग्रामीण युवक युवतियों को अवसर प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि खेल कूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है। खेल में भी कैरियर बना सकते हैं। इसके लिए निरंतर अभ्यास की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण चंद्र रजवार तथा संचालन सुजाता रजवार ने की । मौके पर सेवानिवृत्ति सीआईएसएफ रमेश तिवारी, समाज सेवी जगन्नाथ रजवार, जीवन लाहा, मदन रजवार, अजय शेखर, चीनीलाल रजवार, राजेन्द्र रजक, मुक्तेश्वर रजवार, अलका देवी समेत अन्य थे ।
