Bokaro : झारखंड राज्य का ख्याति प्राप्त विद्यालय दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बोकारो के दसवीं कक्षा के राज्य टॉपर हर्ष राय तथा 12वीं कक्षा के टॉपर अद्याशा मिश्रा को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची में सम्मानित किया ।
राज्य टॉपरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सोरेन ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में सफल विद्यार्थीगण शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल, राज्य तथा देश के शैक्षणिक विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे ।


डीपीएस बोकारो के हर्ष राय को इस साल दसवीं की कक्षा में 99 प्रतिशत तथा अद्याशा मिश्रा को 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। राज्य सरकार ने राज्य के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के टॉपरों को सम्मानित करते हुए नकद राशि, शील्ड तथा मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान करने का निर्णय लिया था जिसके तहत मुख्यमंत्री ने गुरुवार टॉपरों को सम्मानित किया।
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान न सिर्फ सफल विद्यार्थियों हेतु बल्कि पूरे डीपीएस बोकारो परिवार के लिए गौरव क्षण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हमारे स्कूल के विद्यार्थीगण भविष्य में भी राज्य, देश तथा अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक स्तर पर स्कूल का झंडा ऊंचा रखेंगे ।
