Bokaro : झारखण्ड सरकार द्वारा प्रोफेशनल टैक्स जमा करने में दी गई थोड़ी रियायत से व्यवसायी राहत महसूस कर रहे है। अब व्यवसायियों को पीछे की तारीख से प्रोफेशनल टैक्स नहीं देकर वर्तमान समय से ही प्रोफेशनल टैक्स देना है। विभाग ने निर्णय लिया है कि अब अक्टूबर 2020 से व्यवसाई अपना प्रोफेशनल टैक्स जमा कर सकते हैं, उसके पूर्व के टैक्स और उसके ब्याज के विषय पर सरकार पुनर्विचार करेगी।
बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक राज्य सेवा कर उपायुक्त अमरकांत ठाकुर के साथ उनके कार्यालय में सोमवार को हुई। बैठक में ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि चेंबर के मांग पत्र पर विभाग ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए चेंबर की मांग को उचित समझते हुए मान लिया है।

अब व्यवसायियों को पीछे की तारीख से प्रोफेशनल टैक्स नहीं देकर वर्तमान समय से ही प्रोफेशनल टैक्स देना है। चेंबर के अध्यक्ष संजय बैद ने कहा कि विभाग द्वारा चेंबर की इस मांग को मान लेने से व्यवसायियों को काफी राहत मिलेगी। कोविड-19 के कारण व्यवसायी पहले ही काफी आर्थिक परेशानी में थे, अब इस निर्णय के बाद वे अतिरिक्त बोझ से बच पाएंगे।

चेंबर के महामंत्री महेश गुप्ता, वैट उप समिति के संयोजक अंजनी कुमार रुपक एवं ऐ के सिन्हा ने भी चेंबर की मांग को मान लेने के सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इसका व्यवसायियों को अवश्य लाभ उठाना चाहिए। यहां पर उल्लेखनीय है कि पीछे समय से प्रोफेशनल टैक्स लेने का व्यापारिक संगठन विरोध कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल में संजय बैद, महेश गुप्ता, अंजनी कुमार रुपक ,सज्जन अग्रवाल , शिवहरि बंका आदि विशेष रुप से उपस्थित थे।
