Megha Aggarwal|Correspondent
Gomia : माओवादियों के मूवमेंट की सूचना मिलते ही जिला पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ गोमिया स्तिथ झुमरा पहाड़ पर एंटी-नक्सल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एक स्ट्रेटेजी के तहत झुमरा पहाड़ पर घेराबंदी की गयी है। इस संयुक्त अभियान की मॉनटरिंग स्वयं एसपी, बोकारो, चन्दन कुमार झा कर रहे है। अभियान के शुरुआत में ही बोकारो पुलिस और सीआरपीएफ ने झुमरा पहाड़ स्थित मुरपा के जंगल में भाकपा माओवादियों के दैनिक उपयोग में आनेवाली सामानों की बरामदगी की है।

बताया जा रहा है की नक्सली झुमरा पहाड़ के तलहटी में इकट्ठा हो गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे। पर उससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उनको दबोचने के लिए उस जगह छापा मार दिया। हड़बड़ाए नक्सली अपने कपड़े, खाने के सामान और बर्तन तक छोड़ जंगल में बच निकले। लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अभी भी उनके पीछे है। जंगलो के अंदर सुरक्षाकर्मी घुसे हुए है और उनकी तलाश जारी है। एसपी ने बताया की झुमरा में वृहद् स्तर पर एंटी-नक्सल सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
बरामद समानो में 1 जोड़ा काली वर्दी, 1 लुंगी, 1 काला बेल्ट, 4 स्टील जग, 6 पानी गेलन, 1 मेट, 1 पिठ्ठू, 1 कैंची, 2 चाकू, 10 पैकेट सत्तू, 5 पैकेट बिस्कुट, ठंढ से बचने के लिए 2 साल, 2 थर्मल इनर, 3 कंबल, 1 रेडियो, 1 मोबाइल चार्जर, 2 छाता, 3 प्लास्टिक की चटाई, 1 जोड़ा जूता, 1 जोड़ा चप्पल (सैंडल पुरूष), एक राइफल लटकाने का सीलिंग, 1 स्टील का कटोरा, 10 पीस थैला, 1 जोड़ा मौजा, 3 सिर्फ एक्सल, 3 लाइफबॉय साबुन एवं 1 नायसिल पाउडर शामिल है।
सूत्रों के अनुसार, झुमरा में पुलिस को वीरसेन सहित अन्य नक्सलियों की गतिविधि की सुचना मिली है। वीरसेन सीपीआई (माओवादी) के रीजनल कमिटी मेंबर के पद पर है। उसके दस्ते में 16 के करीब सदस्य है जिसमे महिलाएं भी है। सुरक्षाकर्मी वीरसेन के दस्ते को पकड़ने के लिए पुरे तैयारी के साथ जंगल में सर्च कर रहे है। जंगल के बाहर भी सुरक्षाकर्मियों ने निगाह रखी हुई है।
