Bokaro: एनजेसीएस (NJCS) और सेल प्रबंधन के बीच वेज रिविज़न और अन्य मांगो को ले गुरुवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। इस पर चर्चा शुक्रवार को फिर होगी। बैठक कि जानकारी देते हुए क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एच.एम.एस) के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि “मैनेजमेंट पिछली मीटिंग मे जो ऑफर दिया था वही ऑफर को फिर से दिया और कहा कि पर्क्स पर हमारा ऑफर common रूप से 15% है, इससे ज्यादा हम देने मे असमर्थ है “।
इसके अलावे भी प्रबंधन ने कई प्रस्ताव दिए जिसे सभी युनियनो ने सिरे से खारिज कर दिया, सभी युनियनो ने एक स्वर मे कहा कि हम 35% पर अडिग है।अन्त मे जब युनियन सदस्य मीटिंग से जाने लगे तब प्रबंधन ने कहा कि कल की बैठक मे हम कितना दे सकते है? इसका विचार कर मीटिंग मे आएंगे। सभी युनियन सदस्यो ने साफ कहा कि हमारी मांग 35% पर्क्स है।आप सोच विचार कर कल ही अपना प्रस्ताव दीजिए और सम्मानजनक प्रस्ताव दिजिये नही तो मीटिंग को भंग कर दिया जाएगा। कल 10:00 बजे सभी युनियन सदस्यो की बैठक होगी उसके बाद ग्यारह बजे सुबह से एनजेसीएस की बैठक होगी।


KIMS के महामंत्री संग्राम सिंह ने कहा कि मजदूरों कि मांग 15 परसेंट MGB और 35 पर्क्स है इससे नीचे सेल कर्मियो को कुछ भी बर्दास्त नहीं है। यह बात NJCS नेता भली भाती जानते है। इसी शर्त पर सारे मजदूरों ने समर्थन करते हुए स्ट्राइक किया जो इतिहासिक था। आज फिर उन्होंने मजदूरों के साथ दगा किया है। अगर पुराने ढर्रे पे ही चलना है तो इसका जवाब उन नेताओं को दिल्ली से वापस आने पर यह मजदुर जरूर देंगे।

जय झारखण्ड मजदूर समाज के महासचिव बी के चौधरी ने कहा हमलोगो को बहुत बेसब्री से इंतज़ार था इस बैठक का। सेल प्रबंधन ने फिर वही पुराना राग अलापना शुरू किया है। NJCS नेताओं को मीटिंग का बॉयकॉट कर अपने-अपने प्लांट में मजदूरों के बीच चले जाना चाहिए। अगर कल भी बैठक बेनतीजा निकली या मजदूरों के हक़ का सम्मान नहीं किया गया तो जेजेएमएस फिर आंदोलन का बिगुल फुक देगा और आगे चलकर तीन दिवसीय हड़ताल में तब्दील हो जायेगा।
बैठक के बेनतीजा होने कि सुचना पर सेल एससी-एसटी एम्प्लॉईस फेडरेशन (Bokaro Steel Plant) ने गुरुवार के बैठक कर चर्चा की। बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष शम्भु कुमार ने कहा कि विगत 56 महीनो से सेल प्रबंधन कर्मियों का वेज रिविज़न किसी न किसी बहाने से टालते आ रही है परन्तु पिछले तीन वर्षो से सेल फायदे में है एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में भी सेल ने 3850 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जिसमे बोकारो स्टील प्लांट का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। अकेले बोकारो स्टील प्लांट ने 1878.66 करोड़ रुपये कमाए हैं । यही नहीं सेल का कर्ज़ 51480 करोड़ से घटकर 30267 करोड़ रह गया है। सेल की वर्तमान वित्तीय स्थिति के मद्देनजर प्रबंधन के पास कर्मियों का वेज रिविज़न टालने का अब कोई बहाना नहीं है ।
शम्भू कुमार ने कहा कि कोरोना काल में कर्मियों ने जिस प्रकार जान हथेली पर रख कर सयंत्र के उत्पादन को जारी रखा यह उसी का परिणाम है कि आज सेल की वित्तीय स्थिति सुदृढ़ हुई है और कर्ज़ भी कम हुआ है । आगामी 12 -13 अगस्त की एनजेसीएस की बैठक पर हर किसी की पैनी नज़र है और किसी भी बहाने से अब वेज रिविज़न टलता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा जिसका प्रतिकूल असर सयंत्र के उत्पादन पर परोक्ष रूप से पड़ेगा। यही नहीं एनजेसीएस यूनियन भी शक के घेरे में रहेंगे क्यूंकी कर्मियों ने एनजेसीएस एवं अन्य यूनियन के द्वारा आहूत 30 जून की हड़ताल को पूर्ण रूप से सफल बनाया और इसके बावजूद अगर एनजेसीएस यूनियन अपना काम नहीं करती तो ये उनकी गिरती हुई साख पर अंतिम कील साबित होगी ।
बैठक में मुख्य रूप से महेंद्र राम, लालू रजक, शिव बहादुर राम, मुकेश कुमार, सिकंदर टोप्पों, दिलीप कुमार, सुरेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रेमनाथ, लिलु सोरेन, संजय कुमार अंबेडकर, ओम प्रकाश, अशोक मांझी, अनन्त प्रसाद, राजेश कुमार, राजीव उराओ, ब्रहमदेव भगत, मृतुंजय दास, बहालाल मांझी, मिहिलाल मूर्मु, होरिल हेम्बरम, विजय मुर्मु, राकेश कुमार, अशोक कुमार, राज कुमार भारती आदि मौजूद रहे ।
