Bokaro: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कोविड सैंपल जांच में तेजी लाने के लिए सभी प्रखंडों का निर्देश दिया। कहा कि सैंपल जांच केंद्र को सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी दो दिनों में चिन्हित कर जिला को बताएं। साथ ही सैंपल जांच के लिए आवश्यकता अनुसार टीम का गठन करें। उन्होंने इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश सभी को दिया। सभी बीडो/सीओ को भी एमओआइसी के साथ बैठक कर सैंपल जांच केंद्र चिन्हित करने को कहा।
बताया कि जिले में अब तक 19,240 कोरोना पोजेटिव मामले हुए है, जिसमें 18,934 मामले रिकवर हो गये हैं। वर्तमान में मात्र 32 मामले सक्रिय है। जिले का रिकवरी प्रतिशत 98.41 है। उपायुक्त ने फैटेलिटी रेट एवं टीपीएम कम्यूलेटिव की भी जानकारी ली। कहा कि टीपीएम कम्यूलेटिव जिले का राज्य के औसत से कम है। इसमें अविलंब सुधार लाएं। वीडियो देखें:

अंतर राज्यीय चेक पोस्टों पर नियमित करें टेस्ट
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले के अंतर राज्यीय चेक पोस्टों (चंदनकियारी एवं चास) पर कोविड सैंपल का जांच नियमित करें। इसके लिए शिफ्ट वार टीम तैनात कर दें। उनके साथ दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त करें। रेपिड एंटीजेन किट के माध्यम से सबों की जांच करें। वहीं, उपायुक्त ने सभी एमओआइसी को ट्रू नेट मशीन से सैंपल जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि राज्य से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार प्रतिदिन एक स्लोट से 15 सैंपल की जांच होनी चाहिए। इसे सभी सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक को इसकी मानीटरिंग का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने क्रम वार अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली। जिला डाटा प्रबंधक कंचन कुमारी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अब तक की तैयारी की जानकारी दी। बताया कि पुस्तकालय मैदान में सौ आक्सीजन स्पोर्टडेट बेड बनाया गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल, बोकारो जनरल अस्पताल और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में भी आक्सीजन स्पोर्टेड, आइसीयू/सीसीयू, पेडियोट्रिक बेड आदि बनाया गया है।
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को कोविड 19 के तीसरी लहर को लेकर अब तक की तैयारी व आगे की रणनीति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार पाठक, एसडीओ चास, दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बेरमो एसडीओ, अनंत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
