Bokaro: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बेरमो एवं दुमका में महागठबंधन की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जीत सुनिश्चित थी, जनता ने महागठबंधन सरकार के द्वारा किये गए कार्य पर मुहर लगा दिया । बेरमो की जनता ने अनूप सिंह को जिताकर राजेंद्र बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ साथ कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताया है । अब हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए दीपक प्रकाश,बाबूलाल मरांडी एवं रघुवर दास को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए ।
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल के बेरमो उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज़ करने के साथ ही मतदान केंद्र के बहार कांग्रेसियो का जमावड़ा लग गया। कोई रंगो से खेलता दिखा तोह कोई मिठाइए बाटता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर के आते ही लोगो ने उनको गोद में उठा लिया। ठाकुर ने बेरमो चुनाव में जैम के पसीना बहाया था। लोगो को जोड़ने में उन्होंने कोई कसार नहीं छोड़ी। कांग्रेस के वरिये नेताओ के करीबी कहे जाने वाले ठाकुर ने पुरे चुनाव को अपनी नाक की लड़ाई बना लिया था।

जयमंगल की जीत पर आज पूरा कांग्रेस खुसी का जश्न मन रहा है। यह जीत कांग्रेस के लिए इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्युकी बेरमो उसकी अपनी सीट थी। भाजपा ने इसको हासिल करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ा था। भाजपा के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों ने बेरमो में कैंप कर वोटरों को अपने बस में करने की हर चाल चली थी फिर भी कांग्रेस ने बाजी मार ली। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, मंजूर अंसारी ने कांग्रेस की शानदार जीत को पार्टी कार्यकर्ताओ और नेताओ की कड़ी मेहनत और सरकार का पिछले 10 महीनो के काम पर जनता का विश्वास बताया है।

झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह के कुशल निर्देशन एवं अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उंराव के कुशल नेतृत्व से जीत संभव हुई । ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने कोरोना विपदा के दौरान जो काम किया उसका जनता ने इनाम दे दिया है । रघुवर दास एवं बाबूलाल को जनता ने एकबार फिर से रिजेक्ट कर दिया है ।
