Bokaro: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चंद्रपुरा प्रखंड में नर्रा-बदियों ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति उपायुक्त राजेश सिंह ने कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता, तेनुघाट रामप्रवेश राम के माध्यम से लिया।
ज्ञात हो कि इस परियोजना पर कुल 1715.95 लाख रुपये की राशि खर्च करते हुए चंद्रपुरा प्रखंड के दो पंचायत नर्रा एवं बदियों पंचायत के 4 गांव को इस जलापूर्ति योजना से जोड़ते हुए ग्रामीणों के बीच पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है। इस जलमीनार के माध्यम से नर्रा, फतेहपुर, नभीय एवं बदियों गांव के 2695 घर लाभान्वित होंगे। जल मीनार की क्षमता 4.10 लाख लीटर एवं जल शोध संस्थान की क्षमता 2.00 MLD है।

उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट से कार्य प्रगति का विवरण लेते हुए निर्देश दिया कि आगामी 29 अक्टूबर 2021 तक इस जल मीनार का निर्माण पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही इस जल मीनार के निर्माण के दौरान गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्र के लाभुकों के बीच आगामी 29 अक्टूबर 2021 तक समर्पित किया जा सके। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता तेनुघाट प्रमंडल श्री रामप्रवेश राम को निर्देशित किया कि आगामी 29 दिसंबर 2020 को विकास मेले के तहत 5 परियोजनाओं का उद्घाटन करना है। इसको लेकर भी सभी तैयारियां सुनिश्चित करें।
■ विकास मेले के अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से उद्घाटन किए जाने वाले परियोजनाओं की विवरण इस प्रकार से है :-
1. अंगवाली संयुक्त ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना-
परियोजना पर कुल लागत 568.22 लाख रुपए की राशि है। साथ ही परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी-9059
2. चॉपी संयुक्त ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना-
परियोजना पर कुल लागत 668.81 लाख रुपए की राशि है। यह परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी- 5864
3. झिरकी ग्रामीण पाइपलाइन योजना जलापूर्ति योजना– परियोजना पर कुल लागत 638.48 लाख रुपए की राशि है। परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी- 6747
4. कथरा ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना-
परियोजना पर कुल लागत 564.03 लाख रुपए की राशि है। परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी-7515
5. दहियायरी संयुक्त ग्रामीण पाइपलाइन जलापूर्ति योजना-
परियोजना पर कुल लागत 595.39 लाख रुपए की राशि है। परियोजना के माध्यम से लाभान्वित आबादी- 4095
