Bokaro :अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो द्वारा स्थानीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, चास में एक दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 310 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
भर्ती शिविर में निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान XZENT AQUA PVT.LTD ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। XZENT AQUA PVT.LTD से गजेंद्र यादव ने इस कैंप में भाग लिया एवं इससे संबंधित विभिन्न जानकारियां अभ्यर्थियों को दी। इस शिविर में कुल 310 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। प्रतिष्ठान ने कुल 10 अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट लेटर दिया इसके अतिरिक्त 120 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।

भर्ती का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी राम बारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
