Bokaro: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को सफल संचालन हेतु मतदान कर्मी आत्मविश्वास एवं उत्साह पूर्वक मतदान कराने हेतु सेक्टर-1/बी, (अग्रसेन भवन के सामने) बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना। रवांगी के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त राजेश सिंह सहित जिले के वरीय अधिकारियों के साथ अन्य अधिकारी मौजूद है। उपायुक्त राजेश सिंह ने सभी मतदान कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए मतदान केंद्र की ओर रवाना किया।
बेरमो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि पूरे विधानसभा में 312507 मतदाता है जो अपना मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें महिला मतदाता की संख्या 148017 पुरुष मतदाताओं की संख्या 164194 एवं अन्य 01है। कुल 468 मतदान केंद्र पर वोट डाले जायंगे पुराने बूथों की संख्या 356 थी, लेकिन कोरोना काल मे 112 मतदान केंद्र अतिरिक्त बनाये गए है। ये मतदान केंद्र 234 भवनों में संचालित होगा।

पूरे विधानसभा को एक क्लस्टर में रखा गया है जबकि 51 सेक्टरों बंटा गया है। जिसमे 100 अति संवेदनशील बूथ, 255 संवेदनशील एवं सामान्य 113 बूथ है, जिसमें दिव्यांग मतदाताओ की संख्या 4887 है तथा बुजुर्ग 80 वर्षों से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2620 है। मॉडल बूथों की संख्या 31 है। पोस्टल बैलेट द्वारा 2343 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर चुका है। शेष दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करेंगे। कुल उम्मीदवारों की संख्या 16 है तथा एक नोटा को लेकर दो ईभीएम उपयोग में लाये जाएंगे।
पूरे विधानसभा में चार (04) आदर्श अचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है, जिसमे कोंग्रेस के विरुद्ध दो, भाजपा के विरुद्ध एक तथा अन्य के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है।
कोरोना से बचने के लिए सभी बूथों पर कारगर व्यवस्था की है
निर्वाची पदाधिकारी श्री अनंत कुमार ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए हजरों लोगों के विरुद्ध धारा 107 द प्र स की कार्रवाई की गई है। उसमें बॉन्ड नही लिया गया। उन्होंने मतदाताओं को निर्भिग होकर मतदान करने की अपील किया है। कोरोना से बचने के लिए सभी बूथों पर कारगर व्यवस्था की है। मतदातओं को मास्क और ग्लब्स लगा कर मत का प्रयोग करना है।
कोविड-19 को लेकर मतदान केंद्रों पर तैयारी के सम्बंध में जानकारी दिया
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनन्त कुमार ने बताया कि बेरमो उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कोविड 19 को लेकर दिशा निदेश जारी किया गया है, जिसका अनुपालन सभी को करना है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर एसओपी का अनुपालन हेतु 6-6 फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइजेशन किया जा चुका है।
