Bokaro: उपायुक्त, कुलदीप चौधरी ने जरुरत और प्राथमिकता को देखते हुए सदर अस्पताल का निरीक्षण कर काम की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि उपायुक्त, सदर अस्पताल की व्यवस्था सदृढ़ करने को अपनी प्राथमिकता में रखा है। इसलिए उन्होंने निरिक्षण के दौरान छोटी से छोटी चीज़ो को गहराई से देखा। हर एक कोने में नज़र दौड़ाई, काफी वक़्त दिया। वार्डो में घूमते -घूमते निर्देश देते गए।
कोवीड जाँच लेब्रोटरी पहुंचकर उपायुक्त ने टृएनट टेस्टिंग प्रतिदिन 80 से बढ़ाकर 120 करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था देखने के क्रम में ऑक्सीजन लीक अलार्म सिस्टम लगाने का आदेश दिया। सदर अस्पताल की टीम और व्यवस्था से काफी खुश दिखे। उन्होंने संभावित कोविड-19 के तीसरी लहर को लेकर टीकाकरण और टेस्टिंग पर फोकस करने को कहा।

उपायुक्त ने क्रमवार अस्पताल में की गई तैयारियों का जायजा लिया। सिविल सर्जन ने उन्हें पूरे सदर अस्पताल, सभी वार्डों, बच्चों के लिए बनाई गई पीडियाट्रिक वार्ड आदि को दिखाया। सदर अस्पताल में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने की आवश्यकता है। इसके लिए पहल करने का सीएस को निर्देश दिया, ताकि जरूरत के समय कहीं कोई परेशानी नहीं है।
उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में कुछ सामग्री इंस्टाल की गई है लेकिन, कुछ का इंस्टालेशन कार्य शेष है। उसे भी पूरा करने का निर्देश सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एनपी सिंह को दिया गया है।
निरीक्षण क्रम में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, अनुमंडल पदाधिकारी चास, दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
