Bokaro: वेदांता इलेक्ट्रोस्टील द्वारा सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में बनाया गया 100 बेड का अस्थाई फील्ड अस्पताल, अब बोकारो शहर का नया टीकाकरण केंद्र बन गया है। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका ऑनलाइन उद्धघाटन किया था। उसके बाद वेदांता ने यह अस्थाई फील्ड अस्पताल को जिला चिकित्सा विभाग को हैंडओवर कर दिया। कोरोना केसस के कम होने कि वजह से आजतक उसमे एक भी कोवीड मरीज भर्ती नहीं हुआ।
अब स्वास्थ विभाग इस अस्थाई फील्ड अस्पताल को आने वाले संभावित थर्ड वेव कि तैयारी मान रहा है। और फिलहाल इसका उपयोग टीकाकरण केंद्र के रूप में करना शुरू कर दिया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के जिलांतर्गत विशेष साप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान माह के प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को आयोजित किया जा रहा है। विशेष साप्ताहांत गहन टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण के द्वितीय दिन आज शनिवार को उपायुक्त राकेश सिंह के निदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों के विभिन्न कोविड टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण किया।

■ टीकों की बर्बादी न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश टीकाकरण टीम को दिया-
अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह ने सेक्टर-5 स्थित पुस्तकालय मैदान में कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के कंचन कुमारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। केंद्र पर टीकाकरण टीम के साथ एएनएम नर्स एवं सहिया उपस्थित थे। यहां 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 860 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के निमित्त शत-प्रतिशत टीकाकरण होना अनिवार्य है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से टीका लेने के पश्चात् भी कोविड समुचित व्ययवहार का अनुपालन करने तथा मास्क पहनने पर विशेष बल दिया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी चास ने टीकों की बर्बादी न हो इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश टीकाकरण टीम को दिया।
■ अपने-अपने मुहल्ले में टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की भी अपील की-
स्वास्थ्य विभाग के कंचन कुमारी ने आये हुए लाभुकों से बातचीत कर उन्हें टीके की विशेषताओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण लेने हेतु प्रेरित किया तथा टीका लेने आए लाभार्थियों से अपने-अपने मुहल्ले में टीकाकरण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की भी अपील की। उन्होंने टीकाकरण के प्रति फैलने वाली भ्रांतियों पर भरोसा न करते हुए अपने साथ-साथ अपने समाज के लोगों को भी टीका लेने हेतु उत्प्रेरित करने पर जोर दिया।
