Telgadia: चंदनकियारी प्रखंड के पर्वतपुर स्थित आदर्श विद्या आश्रम में स्वयं सेवी संस्था बिनोद बिहारी महतो मिशन की ओर से एक बैठक हुई जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराने संबंधी चर्चा की गई । संस्था के सचिव जन्मेजय महतो ने कहा कि स्थानीय लोगों की आर्थिक अच्छी नहीं है । लिहाजा यहां के युवक युवतियां बाहर जा तैयारी नहीं कर सकते हैं । संस्था ऐसे युवक युवतियों के लिए निशुल्क तैयारी कराया जाएगा ।साथ ही निशुल्क पुस्तकालय भी व्यवस्था की जाएगी ।वे अपने जरूरत के हिसाब से किताब ले सकते हैं ।इसके अलावा दैनिक अखबार भी उपलब्ध कराई जाएगी ।युवक युवतियों के लिए पंजीकरण जारी है ।2जनवरी से कक्षा प्रारंभ होगा ।मौके पर अशोक महतो, परीक्षित रजवार समेत अन्य थे ।
