Bokaro: सियालजोरी थाना क्षेत्र के बांधडीह स्थित रेलवे साइडिंग में उड़ते धुल के कारण वायु प्रदूषण, जल छिड़काव नहीं करने तथा दिलीप मेहता के इलाज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को रेलवे साइडिंग में सड़क जाम कर दिया। जाम होने से सुबह हुए ऑनलोडिंग के दर्जनों हाइवा खड़ी रही। लोगों ने गाड़ियों को रोक कर नारे बाजी की तत्पश्चात धरना पर बैठ गए। रेलवे जीआरपी द्वारा रेलवे जमीन पर आन्दोलन करने की मनाही करने पर लोग अपने खेत पर धरना देने लगे।
आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा के युवा नेता शेखर चौबे ने कहा कि उड़ते धुल, कोल डस्ट व आयरन ओर से पूरा वातावरण प्रदूषित हो गया है। लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। इसका सीधे असर लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहा है। घर में रखे समान गंदगी से भर जाता है। तालाब और कुएं का पानी प्रतिकूल हो गया है। निरंतर जल छिड़काव नहीं किया जा रहा है। कहा कि रेलवे साइडिंग में कार्यरत कैंसर पीड़ित दिलीप मेहता के इलाज के लिए वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील सहयोग नहीं कर रही है। कहा कि प्रशासन को लिखित रूपसे सूचना दी गई है लेकिन प्रशासन भी मौन है।

जाम की सूचना पर सियालजोरी थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू व जीआरएल के उमेश सिंह पहुंचे लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। वेदांता-इलेक्ट्रो स्टील के ठेका कम्पनी जीआरएल के अधिकारी उमेश सिंह द्वारा अपने उच्चाधिकारियों से वार्ता हेतु तीन दिनों का समय का आश्वासन पर जाम हटाया गया। मौके पर बैलुंजा पंचायत के मुखिया सुधांशु रजवार, युवा नेता विपुल मेहता, अमित शर्मा,राकेश मुखर्जी, भोला चौबे, संजु मेहता, भैरव मेहता, दुलाल दास, अजय हाजरा, अक्षय मेहता, विक्की तिवारी, जितेन चौबे समेत अन्य थे। ईईएसएल के अधिकारियों ने इस घटना में कोई ब्यान नहीं दिया।
