Bokaro: पुलिस ने शुक्रवार देर शाम दो साल के बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले में 45 वर्षीय जितेन मांझी को गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना पिंड्राजोड़ा थाना इलाके की है। यह मामला प्रकाश में तब आया जब उस गांव में रहने वाले लोगो ने उक्त घटना की जानकारी उपायुक्त राजेश सिंह को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह को आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया। एसडीओ के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी जितेन मांझी को गिरफ्तार कर लिया और मामले का अनुसंधान कर रही है।
पिंड्राजोड़ा थाना प्रभारी ने बताया की दो वर्षीय अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में जितेन मांझी को गिरफ्तार किया गया है। बच्ची और आरोपी एक ही गांव के अलग-अलग टोले में रहते है। आरोपी का बच्ची के परिवारवालों से पहले से परिचित थे। आपस में आना जाना लगा रहता था। घटना के दिन जितेन मांझी पीड़िता के घर आया हुआ था। बातचीत करने के क्रम में बच्ची को बाड़ी की ओर ले गया। थोड़ी देर बाद बच्ची को रोते बिलखते देख परिजन उसके पास गये। तो उसे लहूलुहान देखकर परेशान हो गए। और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये।

