Bokaro : ज़िले के बालीडीह थाना अंतर्गत बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र फेज -3 स्थित बोकारो टिम्बर नामक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आग इतनी भयावह है की उसे बुझाने के लिए लगभग 4 दमकलें मौके पर पहुंचीं हुई है। लगभग दो दर्ज़न से अधिक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे है। इसके अलावा बोकारो टिम्बर में काम करने वाले स्टाफ, आसपास के कई लोग और खुद उमेश जैन भी आग को फैलने से रोकने के लिए स्पॉट पर से लकड़ी हटा रहे है।
आग की लपटे और धुंए के गुब्बार के बीच आग बुझाने में दिक्क्त आ रही है। हालांकि वित्तीय नुकसान और क्षति का आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। पर यह माना जा रहा है की नुकसान लाखो में हुआ है। रिपोर्ट लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिश जारी है। आग दोपहर में लगी, पर कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। इसके पहले भी 13 अप्रैल 2008 और 14 जून 2014 को इसी तरह की भीषण आग बोकारो टिम्बर में लगी थी, जिसमे करोड़ो रूपये के लकड़ी, प्लाई बोर्ड और लकड़ी के दूसरे सामान जलकर खाक हो गए थे।

