Bokaro: बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में रविवार को बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है की अस्पताल में तैनात होम गार्ड के जवानों ने एक बीएसएल कर्मी की बुरी तरह पिटाई की है। गुस्साए कर्मचारी उक्त होमगार्ड जवानों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए बीजीएच के गेट पर प्रदर्शन किया। बीजीएच और बीएसएल प्रबंधन के अधिकारियों ने स्पॉट पर पहुंच कर मामले को शांत कराया।
सूत्रों के अनुसार बीजीएच में होमगार्ड के जवानों का लोगो से बकझक होना आम बात है। वहा तैनात होमगार्ड नियम के तहत लोगों को गाड़ी अंदर खड़ा करने से मना करते है, पर लोग मानते नहीं। पर इस बार घटना गंभीर इसलिए हो गयी क्युकी कथित तौर पर जवानों ने बीएसएल कर्मी को लात-घूसों से मार दिया। पीड़ित शम्भू चौधरी बीएसएल प्लांट के असेंबली सेक्शन के मशीन शॉप में कार्यरत है। चौधरी ने बताया की घटना करीब साढ़े तीन बजे की है।


चौधरी सेक्टर-8 निवासी है। उनके पड़ोस में एक महिला की डिलीवरी बीजीएच में हुई है। उन्होंने बताया की वह अपनी पत्नी के साथ पेशेंट को देखने बीजीएच आये थे। अपनी बाइक को कसुअलटी के बाहर लगाकर चले गए। कुछ ही देर में अपनी पत्नी को पेशेंट के पास छोड़कर जब वह वापस आये तो देखा की किसी उनके गाड़ी की हवा निकाल दी है। उन्हें लगा की किसी ने बदमाशी की है और वह अपने आप में गाली देते हुए बोले की जाने कौन हवा निकाल दिया।
चौधरी ने बताया की उनके द्वारा गुस्सा जाहिर करते ही कुछ दूर पर खड़े होम गार्ड जवान गुस्से से आये और बोले की गाली देता है और लात-घूसों से पीट दिया। वह लोग पांच की संख्या में थे। मारने के बाद उनका कोलर पकड़ खींच के ले जाने लगे तभी एक बुजुर्ग होम गार्ड के जवान ने आकर उन्हें बचाया। उक्त घटना के बाद उन्होंने अपने सहकर्मी को सुचना दी। जिसके बाद सब बीजीएच पहुंचे। यूनियन नेता वीरेंदर चौबे ने भी घटना का विरोध कर बीएसएल प्रबंधन से होम गार्ड के जवानों के खिलाफ कारवाही करने की मांग की है।
सेक्टर-4 के थाना प्रभारी ने बताया की बीएसएल कर्मियों द्वारा बीजीएच में प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद वह स्पॉट पर पहुंचे थे। बीएसएल के कर्मचारी उनके एक साथी के साथ होमगार्ड के जवानों द्वारा मारपीट का आरोप लगा रहे थे। लेकिन बीएसएल के अधिकारी स्पॉट में पहुंच कर मामले को शांत करा दिया। उक्त मामला से सम्बंधित कोई भी कम्प्लेन थाना में नहीं आया है। बीएसएल के तरफ से अभी तक उक्त घटना के विषय में कोई बयान नहीं आया है। बीजीएच के अधिकारी ने बताया की बीएसएल कर्मी कुछ नाराज़ थे उन्हें शांत करा दिया गया है। होमगार्ड के जवानों ने कहा उनपर लगा आरोप निराधार है।
