Bokaro: केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देश में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक की अवधि बीएसएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तौर पर मनाई जा रही है. 27 अक्टूबर को इस्पात भवन परिसर में आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्जित किया, तत्पश्चात् इस्पातकर्मियों को सतर्कता शपथ दिलाई.
इस मौके पर संयंत्र के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) तथा अतरिक्त प्रभार (कार्मिक एवं प्रशासन) आर कुशवाहा, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वी के पाण्डेय, अधिशासी निदेशक(वित्त एवं लेखा) डी के साहा, कार्यकारी अधिशासी निदेशक(संकार्य) एस के साहू सहित मुख्य महाप्रबंधकगण, अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने अपने संबोधन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति उदगार व्यक्त करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि सतर्कता वास्तव में एक सोच, एक आचरण और जीवनशैली है तथा यह सभी में अन्तर्निहित है. प्रकाश ने उपस्थित कर्मियों को अपने संगठन, समाज एवं देश के हित को ध्यान में रखते हुए कोई भी निर्णय लेने का आह्वान् किया ताकि एक सतर्क और समृद्ध भारत का निर्माण हो सके.
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ रंजन भारती ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. सतर्कता विभाग की उप महाप्रबंधक मीना बाखला ने भारत के राष्ट्रपति का संदेश, सहायक महाप्रबंधक अनुराग शर्मा ने उप राष्ट्रपति का संदेश, वरीय प्रबन्धक अंजनी कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री का संदेश, प्रबन्धक सुष्मिता कुमारी ने लोकसभा अध्यक्ष का संदेश तथा उप प्रबंधक प्रेरणा कुमारी ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग की और से आये सन्देश पढ़े.
कार्यक्रम के समापन पर निदेशक प्रभारी तथा वरीय अधिकारियों ने गुब्बारे छोड़ कर सतर्कता जागरूकता का संदेश दिया.
