Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से अक्टूबर माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के लिये मानव संसाधन विकास केंद्र में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ध्यान रखा गया. समारोह में मुख्य अतिथि क्रमश: मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बी एस पोपली एवं मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) पवन कुमार रहे.
मुख्य अतिथि पोपली ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिये बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्होंने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र तथा उपहार भी भेंट किये. अक्टूबर 2020 में बीएसएल से कुल 3 अधिशासी तथा 35 अनधिशासी सेवानिवृत हो रहे है.

समारोह के आरम्भ में वरीय प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करने के साथ-साथ अंतिम निपटारा सम्बंधित जानकारी एवं मैत्री भवन से सम्बंधित जानकारी दी. डॉ प्रियदर्शिनी ने प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी एवं अधिकारी का बायो डाटा भी प्रस्तुत किया.
(Content Issued by chief of communication, Bokaro Steel Plant, Manikant Dhan)
