Bokaro: सोमवार को हुई बारिश में सिटी सेंटर का पार्किंग लॉट जलजमाव के कारण छोटे तालाब में तब्दील हो गया। पानी से भरे सिटी सेंटर के इस हिस्से में, ठेले वाले पानी में खड़े होकर ग्राहक की बाट जो रहे है। पार्किंग स्टैंड पर अतिक्रमण होने से नालिया जाम हो गई है। जिसके कारण थोड़ी सी बारिश में ही जलजमाव हो जाता है। लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बताया जा रहा है की बीएसएल प्रबंधन न तो ड्रेन और नाली साफ़ करवाता है न ही अतिक्रमण को व्यवस्तिथ करता है। जिस कारण बारिश के बाद अक्सर सिटी सेंटर की तस्वीर बदल जाती है।
पार्किंग लॉट ही नहीं सिटी सेंटर के और भी कई हिस्से में ऐसा ही जलजमाव दिखता है। व्यवसाइयों का कहना है की कई बार ड्रेन-नालियों के जाम होने से सम्बंधित कम्प्लेन टी.ए डिपार्टमेंट में किया है, पर कोई सुनवाई नहीं।
ठेले वालो ने भी अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि एक तो कोरोना के चलते धंदा मंदा है, दूसरा वीकेनेड लॉकडाउन हालत ख़राब किये हुए है और तीसरी यह बारिश के चलते होने वाला जलजमाव। ग्राहक कहाँ से आएगा।

