Surendra Kumar
Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि 35 बेरमो विधानसभा उपचुनाव में 87 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जानी है, जिसमें जरीडीह प्रखंड में 20 मतदान केंद्रों, पेटरवार प्रखंड में 14 मतदान केंद्र, चंद्रपुरा प्रखंड में 17 मतदान केंद्रों एवं बेरमो प्रखंड में 36 मतदान केंद्रों पर से वेबकास्टिंग किया जाएगा। इन सभी मतदान केंद्रों पर बिजली का टू पिन एवं थ्री पिन सॉकेट लगाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

अधिकारीयो को मतदाता पर्ची शत प्रतिशत वितरण कराने को कहा गया
भारी से भारी संख्या में मतदान कराने हेतु मतदाता पर्ची का वितरण किया जाना आवश्यक है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता पर्ची शत प्रतिशत वितरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जरीडीह प्रखंड में बने क्लस्टर पर मतदान कर्मियों एवं पुलिस बल के रहने हेतु क्लस्टर पर जनरेटर, बिजली, पानी, शौचालय एवं खाना खाने आदि की व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।
सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के कोविड-19 से सम्बंधित दिशा निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया गया
कोविड-19 महामारी से संबंधित एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर कोविड कोषांग के वरीय पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग, गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के लिए जारी दिशा निदेशों का अक्षरशः अनुपालन कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं।
मतदान कर्मियों की रहने के स्थान पर तोसक, गद्दे, कम्बल एवं तकिया आदि की जो व्यवस्था की गई उसे भी सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कोविड से सम्बंधित मेडिकल प्लान के अनुसार कार्य करने का निदेश दिया। साथ ही सभी बूथों पर एक सहिया को टैग किया जायेगा जो सभी मतदाताओं के थर्मल स्कैनिंग का कार्य करेंगी।
