Bokaro : उपायुक्त राजेश सिंह ने बोकारो जिलेवासियों से अपील किया कि लोग अपने घरों में रहें तथा बहुत जरूरी हो तो घरों से बाहर मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य करें। आवश्यक कार्य से यदि बाहर निकलना हो, तो सेनेटराइज कर मास्क लगा कर हीं निकले। उपायुक्त सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का लोग अनुपालन अवश्य करें । ऐसा नहीं करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।
■ बेवजह चौक- चौराहे, बाजारों तथा हाटों में भीड़ लगाना यानी वाइरस की खतरा को आमंत्रित करना है-
उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि लोग जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों को अनुपालन ना कर बेवजह चौक- चौराहे, बाजारों तथा हाटों में भीड़ लगाना यानी वाइरस की खतरा को आमंत्रित करना है। ऐसे में लोग मौजूदा हालात को देखते हुए भीड़ ना लगावें। जिला प्रशासन आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कहीं-कहीं आवश्यक कार्रवाई करने पर मजबूर हैं।

