Bokaro: अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर सेल एस सी/एस टी एम्प्लॉईस फेडरेशन (बोकारो स्टील प्लांट ) की बैठक शम्भू कुमार, अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यो ने विगत दो वर्षो से बोकारो इस्पात सयंत्र प्रबंधन द्वारा फेडरेशन के साथ वार्ता नहीं करने पर चिंता जताई एवं अध्यक्ष शम्भू कुमार को इस मुद्दे पर प्रबंधन से बात करने के लिए अधिकृत किया ।
शम्भू कुमार ने कहा कि अगस्त, 2005 में देवेंद्र वाददेती, माननीय सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूची जाति आयोग के परामर्श पर सेल कॉरपोरेट ऑफिस ने फेडरेशन के संदर्भ में दिशा निर्देश बनाया था जिस पर उस समय के वरीय उप निदेशक, कार्मिक धनंजय पाण्डेय द्वारा हस्ताक्षर किया गया था । इस दिशा निर्देश के अनुसार सेल के सभी यूनिट में फेडरेशन के साथ यूनिट के वरीय अधिकारियों को हर तीन महीने पर वार्ता करना है, परन्तु अपने द्वारा बनाए गए दिशा निर्देशों का अवहेलना कर रहा है और विगत दो वर्षो से फेडरेशन के साथ एक भी बैठक नहीं किया ।

शम्भू कुमार ने कहा कि कोविड़ – 19 महामारी के धीमे पड़ते ही प्रबंधन यूनियन संग बैठको का दौर शुरू कर दिया है। 30 जून के हड़ताल रोकने के लिए प्रबंधन ने यूनियन के साथ कई बैठक किया एवं हड़ताल के पश्चात भी यूनियन के साथ वार्ता किया गया फिर फेडरेशन के साथ वार्ता करने में यह सौतेला व्यवहार क्यूँ । फेडरेशन से संबन्धित कई मसले हैं जो वार्ता से ही सुलझेगा इसलिए प्रबंधन जल्द से जल्द फेडरेशन संग वार्ता शुरू करे ।
शम्भू कुमार ने यह भी बताया कि त्रिमासिक वार्ता शुरू करने हेतु प्रबंधन को पत्र लिखा गया है और प्रबंधन भी जल्द वार्ता शुरू करने के संकेत दिये हैं ।
बैठक में मुख्य रूप से महासचिव – सुनील किस्कु, उपाध्यक्ष – महेंद्र राम, रंगलाल मांझी, आनंद कुमार रजक, लालू रजक, कोषाध्यक्ष – दीपक रजक, उपकोषाध्यक्ष – शिवबहादुर राम, संयुक्त महासचिव – अशोक कुमार, मुकेश कुमार, सचिव – दिलीप कुमार, राजकुमार भारती, सदस्य – विजय कुमार राम, किरण कुमार, पंकज कुमार दास, संजय कुमार अंबेडकर, मानस कुमार बोई, अमन बास्के और विजय मुर्मू उपस्थित रहे ।
