Bokaro : स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के चेयरमैन सोमा मंडल के बोकारो आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। उनका बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) का यह पहला दौरा है। बोकारो एयरपोर्ट में भी उनके आने को तैयारी चल रही थी। लॉबी की रंगाई-पोताई आदि का काम पूरा हो चूका है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है की वह सेल के चार्टेड प्लेन से बोकारो एयरपोर्ट आएँगी। हालांकि बोकारो एयरपोर्ट में विस्तारीकरण का काम अभी चल रहा है, इसलिए लोग कह रहे है की हो सकता है वह रांची होकर आए।
बोकारो एयरपोर्ट में बॉउंड्रीवॉल कंट्रक्शन और पेड़ की कटाई का काम चल रहा है। एयरपोर्ट के बड़े हिस्से में बाउंड्री नहीं है। करीब 900 मीटर बॉउंड्री अभी बनी ही नहीं है। बताया जा रहा है की 1900 मीटर लम्बी बॉउंड्रीवॉल बनाई जा रही है। पुराने बॉउंड्रीवॉल को गिराकर नई बॉउंड्री वाल की नींव रखी गयी है। करीब 1000 मीटर लम्बाई में बाउंड्री वाल को 4 फ़ीट उठा दिया गया है। पर 900 मीटर लम्बाई में अभी बॉउंड्रीवॉल उठाना बाकी है। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (ऐऐआई) करवा रहा है।

ऐऐआई के अधिकारियो ने कुछ हफ्ते पहले जिला प्रशासन और बीएसएल को शिकायत की थी की एयरपोर्ट से सटे करीब 200 झुकी-झोपडी और खटाल में रहने वाले लोग अंदर घुस कर शौच करते है। वह अपनी गाये-भैसे एयरपोर्ट के अंदर छोड़ देते है जो की रनवे में आकर गोबर करते है। इससे रनवे ख़राब होने का खतरा है। ऐऐआई ने विशेषकर गाये और भैसो को रनवे से हाकने के लिए दो चौकीदार रखा हुआ है। जिनका काम दिनभर रनवे में घूम-घूमकर पशुओ को रनवे से भगाना है, और यदि वह गोबर कर दी है तो उसको तुरंत साफ़ करना है। हालांकि की ऐऐआई के शिकायत की संज्ञान में ले प्रशासन ने बाउंड्रीवाल का काम सुचारु रूप से करवाने में मदद कर रहा है।
ऐसी स्तिथि में हो सकता है की चेयरमैन रांची से होकर आये। पर अगर बोकारो एयरपोर्ट आएँगी तो बीएसएल सुरक्षा का विशेष इंतेज़ाम करेगा। चुकी चेयरमैन, सेल की सबसे बड़ी अधिकारी है, VIP है, इसलिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के मद्देनज़र उनके आगमन को गोपनीय रखा गया है। बीएसएल सूत्रों के अनुसार सेल चेयरमैन और डायरेक्टर टेक्निकल एच एन राय दो दिवसीय दौरे पर बोकारो आ रहे है। बीएसएल प्रबंधन ने उनके स्वागत को ले काफी तैयारियां की है। शहर में कुछ दिन पहले से रंग-रोगन, सफाई, सौंदर्यीकरण आदि काम युद्ध स्तर पर निपटाए गए।
बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश तैयारियों पर खुद नज़र रखे हुए है। कुछ दिन पूर्व उनके दिल्ली से लौटने के बाद सेल चेयरमैन के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी थी।
