Bokaro: बोकारो जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का त्रिवार्षिक बैठक सह चुनाव चास के कुंवर कॉलोनी स्तिथ, महाबीर मेन्शन में बुधवार को संपन्न हुआ। जिसमे सर्वसम्मति से एच एन दुबे को अध्यक्ष चुना गया। दुबे जोधाडीह मोड़ स्तिथ श्री दुर्गा मेडिकल के मालिक है। दुबे का अध्यक्ष पद पर यह दूसरा टर्म होगा। एसोसिएशन के सदस्यों ने दूसरी बार इन्हे निर्विरोध चुना है।
मीडिया प्रभारी, राजीव कुमार ने बताया की एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तुपकाडीह स्तिथ लक्ष्मी दवाखाना के मालिक ए बी दुबे चुने गए। वही एसोसिएशन के सचिव, सुजीत चौधरी, सह-सचिव, निसार आलम, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह और संघठन मंत्री रंजीत जैसवाल बनाये गए। चुकी सभी पदों पर एक-एक ही प्रत्याशी ही नामांकन किये थे, इसलिए सभी पदाधिकारी निर्विरोध ही निर्वाचित हुए।

एच एन दुबे ने कहा कि सदस्यों का मान-सम्मान के साथ उनकी समस्या का निदान हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि रात्रि सेवा जिले में जल्द चालू करना उनका लक्ष्य है, ताकि मरीजों के परिजनों को दवा के लिए रात्रि में कहीं भटकना न पड़े।
