Bokaro: जिले की पूर्व महिला थाना प्रभारी सह वर्तमान में इंस्पेक्टर पद पर पदस्थापित, संगीता कुमारी ने बच्चों को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित अस्पर्श के बीच अंतर को बतलाया । उन्होंने बड़े ही सहजता के साथ बच्चो और लोगो को पोक्सो कानून की अद्यतन जानकारी विभिन्न घटनाओं के साथ उद्गृत कर दी। संगीता कुमारी रविवार को सेक्टर-4 स्तिथ सर्कस मैदान में आयोजित बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान (सुरक्षा ही बचाव है) में उपस्तिथ हुई थी। यह कार्यक्रम, निदेशक डॉ प्रभाकर कुमार द्वारा शहर के स्लम इलाके में चलाया जा रहा है।

संगीता कुमारी ने बच्चो को जागरूक करते हुए बताया कि माता-पिता का स्पर्श करना, छूना और सहलाना प्रेम स्नेह और आनंद की अनुभूति कराने वाला होता है। लेकिन कुछ लोग दूषित मंशा से असुरक्षित स्पर्श करते है जो दर्द और परेशानी का कारण बन जाता है। माता-पिता के अलावा अन्य लोगों का शरीर के कुछ विशेष भागों को छूना गलत होता है। इसका विरोध नहीं किया तो वह आपके साथ गलत व्यवहार कर सकता है। अगर ऐसी हरकत किसी के द्वारा की जाती है तो चिल्लाकर उसका विरोध करना चाहिए और भागकर सुरक्षित स्थान पर चले जाना चाहिए। चाइल्ड हेल्पलाइन को 1098 नंबर पर कॉल करके भी सहायता प्राप्त की जा सकती है।

डॉ प्रभाकर कुमार ने आजकल नवजात बच्चे के फेंके जाने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि फेंके गये नवजात बच्चे सरकार की परिसंपत्ति । कोई भी फेंके हुए नवजात की सूचना या आपको कोई भी लावारिश बच्चा मिलता है तो बच्चों के आपातकालीन टॉल फ्री नो 1098 पर सूचना दें या स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें। फेंके हुए बच्चे को अपने पास न रखें न वात्सल्यता और ममत्व मे बाटे । बच्चा गोद लेने के लिये गैर कानूनी तरीके न अपनाए , गैर कानूनी तरीका सजा के भागी हो सकते । कानूनी तरीके से गोद लेने/ दत्तक ग्रहण के तरीकों को बतलाया गया।
बच्चा गोद लेने हेतु www. cara. nic. in पर रजिस्टर कर सकते है। साथ मे शिशु हत्या , सुरक्षित शिशु परित्याग के बारे में बतलाया गया । सुरक्षित शिशु परित्याग बच्चे के समग्र विकास में अहम भूमिका और जीव जंतुओं जानवरो व सभी विपत्ति वाले स्थिति से बच्चों को सरंक्षण मिलने जैसा कार्य । गोद लेने के कानून व इससे जुड़े सरकार के सुविधाओं के बारे में बारीकी से जानकारी दी गयी । आर प्रसाद शैक्षणिक संस्थान के सरंक्षक मुकेश गुप्ता ने बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा करवाया और पुरस्कृत कई पठन पाठन की स्टेशनरी सामानों के साथ किया।
कोरोना समयावधि मे बच्चों, अभिभावकों समेत बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को सामाजिक दूरी , मास्क लगाने की बात सुरक्षा दृष्टि से कही। जायंट्स ग्रुप ऑफ बोकारो के श्रीदेवी , इंदु देवी ने अभिभावकों को कपड़े वितरण व अभियान में उपस्थित सभी लोगों में मास्क वितरण किया ।
