Bokaro : कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर चिकित्सा को लेकर बुधवार को उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर ज़िले में ऑक्सीजन युक्त बेडों की संख्या बढ़ाई गई है। बुधवार शाम जारी किये गए उपायुक्त के निर्देश के अनुसार अब सदर अस्पताल भी कोरोना के मरीजों के लिए खोल दिया गया है। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 20 बेड एवं जरीडीह स्थित स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड दिया गया है।
बता दे की अभी तक सदर अस्पताल कोरोना के मरीजों को रेफेर कर देता था। इलाज के लिए पहुंचे कोरोना के गंभीर मरीजों को बीजीएच और एसिम्पटोमैटिक मरीजों को एएनएम कोवीड केयर सेंटर कैंप- 2 रेफेर कर दिया जाता था। पर अब सदर में भी इलाज शुरू हो गया है।

जिला प्रशासन ने बोकारो स्टील प्लांट से समन्वय कर बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में ऑक्सीजन युक्त बेडों की व्यवस्था सुनिश्चित की है। बीजीएच में ऑक्सीजन युक्त 174 बेडों के कोरोना वार्ड को जिला स्वास्थ विभाग चलाएगा। सिविल सर्जन डॉ ए के पाठक ने बताया की एक-दो दिनों में बीजीएच का यह वार्ड संचालित हो जायेगा।
