Bokaro : ज़िले में संचालित सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी मानकों की जाँच होगी। उपायुक्त राजेश सिंह ने जिले में संचालित सभी अस्पतालों की फायर सेफ्टी आडिट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों में फायर सेफ्टी के मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है उन पर प्रसाशन कठोर कार्रवाई करेगा। उपायुक्त ने कहा की फायर सेफ्टी ऑडिट के लिए एक कमिटी गठित होगी, जिसमें अग्निशमन पदाधिकारी व अन्य शामिल करने होंगे। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने बताया की गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अस्पतालों/स्वास्थ्य संस्थानों में फायर सेफ्टी मानकों के अनुपालन की जांच करने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार एवं जिला समन्वय समिति (कोविड – 19) की बैठक बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आपदा से संबंधित अभिलेखों व मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को त्वरित गति से निष्पादन करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार को माह में दो बार सम्बंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा। उपायुक्त ने शक्ति कुमार को निर्देशित किया कि वह माह में दो बार ऐसे मामलों की अंचलों से जानकारी ले और कहा कितने मामले लंबित हैं उसका प्रतिवेदन समर्पित करें।

■ विपत्रों का करें भुगतान, यूसी करें समर्पित-
उपायुक्त ने कोविड 19 महामारी के दौरान आपदा के तहत किए गए कार्यों से संबंधित विपत्रों का भुगतान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया दिया। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग को उपलब्ध कराई गई राशि का उपयोगिता प्रमाण (यूसी) पत्र आपदा प्रबंधन कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में आपदा संबंधित विभिन्न विपत्रों के भुगतान पर भी समिति सदस्यों ने चर्चा की।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर शैलेन्द्र रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे।
