Bokaro: जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि जिला अंतर्गत सभी पेट्रोल पंप को आदेश दिया गया की बिना हेलमेट किसी भी दो पहिया वाहन के चालको को पेट्रोल ना दिया जाए तथा अपने स्तर पर सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया जाए। उनकी अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (18 जनवरी से 17 फरवरी 2021) तक को सफल एवं सुनियोजित ढंग से मनाने हेतु जिला अंतर्गत सुरक्षा के सभी स्टेट होल्डर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
■ सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधित कार्यक्रम तथा जागरूकता संबंधित बैनर, पोस्टर, पंपलेट आदि का लगाने एवं वितरण करने का निर्देश दिया-
जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यक्रमों तथा कार्यक्रम स्थलों के चयनीकरण पर विचार विमर्श किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा सभी वाहन विक्रेता को अपने स्तर से दैनिक स्तर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधित कार्यक्रम तथा जागरूकता संबंधित बैनर, पोस्टर, पंपलेट आदि का लगाने एवं वितरण करने का निर्देश दिया गया।

■ हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर चलेगा वाहन जांच अभियान
जिला परिवहन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के थीम पर पूरी महिने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। साथ हीं हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर जांच अभियान चलायें यथा-हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट आदि विशेष जांच अभियान का आयोजन कर सड़क सुरक्षा नियम के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।
■ राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाए-
जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा एनएचएआई के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि उक्त माह में राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर टोल प्लाजा के समीप नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त माह में यातायात पुलिस की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात पूनम मिंज एवं मोटरयान निरीक्षक आशीष कुमार महतो तथा सड़क सुरक्षा समिति के विजनेस अनलिस्ट शिव शंकर चौधरी के साथ समन्वय बना बनाकर उक्त माह को प्रभावशाली बनाने का विचार दिया गया। साथ ही उक्त अवधि में गुड समन्वय लिस्ट पॉलिसी, हिट एंड रन संबंधित अति संवेदनशील जानकारी को बैनर पोस्टर के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाए। अंत में सभी कार्यक्रम को सुनियोजित स्थलों पर सही समय पर सड़क बनाकर सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के साथ ही धन्यवाद दिया।
